Saturday 25 May 2013

फिक्सिंग में फंसे गेल, गिफ्ट में ली थी चार लाख की ज्यूलरी


नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स के प्रिंसिपल गुरुनाथ मयप्पन की गिरफ्तारी के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुर के विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल भी शक के घेरे में आ गए हैं। जयपुर के बुकीज जूलर्स पवन और संजय ने गेल को अपने शोरूम पर बुला कर उन्हें चार लाख रुपए की ज्यूलरी गिफ्ट की थी। 29 अप्रैल को जयपुर में बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स का मैच था। 

इसके एक दिन बाद गेल टोंक रोड स्थित मोती संस के शोरूम गए थे और वहां करीब एक घंटे रुके थे। इसी दौरान पवन और संजय ने उन्हें जेवरात गिफ्ट किए थे। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या इस गिफ्ट का फिक्सिंग से कोई संबंध है या नहीं। स्पॉट फिक्सिंग में फंसे एस. श्रीसंथ और विंदू दारा सिंह भी आ चुके हैं। 

जानकारी के अनुसार, गेल को मोती संस के शोरूम में ले जाने में भी विंदू का रोल था। जब स्पॉट फिक्सिंग का मामला सामने आया तो विंदू ने इन दोनों बुकीज को यहां से दुबई भागने में मदद भी की थी। सट्टेबाजी को लेकर राजस्थान के कम से कम 20 जूलर्स संदेह के दायरे में हैं। मुंबई और दिल्ली पुलिस इन जूलर्स का कच्चा चिट्ठा खंगाल रही हैं।

No comments:

Post a Comment