Wednesday 1 May 2013

राहत की बात, एलपीजी सिलेंडर 54 रुपये और पेट्रोल 3 रुपये सस्ता


नई दिल्ली। बढ़ती महंगाई के मद्देनजर सरकार आम जनता के गुस्से पर काबू पाने के लिए बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमतों में 54 रुपये की कटौती कर दी है। अब जो सिलेंडर 901 रुपये में मिलता था वो 847 में मिलेगा।

वहीं, तेल कंपनियां भी लोगों पर खासा मेहरबान हो रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार को देखते हुए पेट्रोल की कीमतों में तीन रुपये प्रति लीटर की कमी कर दी है। यह कीमतें मंगलवार देर रात से लागू हो गई हैं।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की घटती कीमतों को देखते हुए कंपनियों ने ऐसा फैसला लिया है। इस माह के भीतर ही कंपनियों ने चौथी बार कीमतों में कटौती की है। यह कीमतें अलग-अलग शहरों में अलग-अलग होंगी।

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 66.09 रुपये से घटकर 63.09 रुपये प्रति लीटर हो गई है। पिछले दो महीने में दिल्ली में पेट्रोल 7.62 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो चुका है। मुंबई में पेट्रोल 3.15 रुपये और कोलकाता में 3.13 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ है।

माना जा रहा है कि कर्नाटक चुनाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने तेल कंपनियों को बड़ी राहत देने के लिए तैयार किया है। जहां लोगों को सरकार और तेल कंपनियों की ओर से कुछ राहत मिली है, वहीं दिल्ली एनसीआर में अमूल दूध की कीमतों में प्रति लीटर दो रुपये की बढ़ोतरी हो गई है।

शहर , पुरानी कीमत, नई कीमत , कमी

दिल्ली , 66.09 , 63.09 , 3.00

कोलकाता , 73.48 , 70.35 , 3.13

No comments:

Post a Comment