Monday 13 May 2013

पूरी मूवी डाउनलोड होगी एक सेकंड में


सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स का दावा है कि उसने 5जी वायरलेस टेक्नोलॉजी के टेस्ट में सफलता पाई है और इसका इस्तेमाल कर भविष्य में यूजर एक सेकंड में पूरी मूवी डाउनलोड कर सकेंगे।

सैमसंग का कहना है कि इस टेस्ट में एक जीबी डाटा को प्रति सेकंड सफलतापूर्वक ट्रांसमीट किया गया। 5जी की इस तकनीक को बाजार में 2020 तक उतारे जाने की संभावना है जो 4जी की अपेक्षा सैकड़ों गुणा स्पीड से डाटा ट्रांसमीट करेगी। 

इसके जरिए यूजर बड़े फाइल्स जैसे हाई क्वालिटी डिजीटल मूवीज को अनलिमिटेड ट्रांसमीट या डाउनलोड कर सकेंगे।

5जी की इस टेक्नॉलोजी के आने के बाद यूजर कई तरह की सेवाओं को एंज्वाई कर सकते हैं जैसे इसके जरिए अल्ट्रा हाई एचडी वीडियो की रियल टाइम स्ट्रीमिंग की जा सकेगी।

No comments:

Post a Comment