Friday 31 May 2013

नए रूप में आया जीमेल, ऐसे पा सकते हैं आप तुरंत





















अगर आप जीमेल यूजर हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। आपका जीमेल इनबॉक्स जल्द ही नए रूप में नजर आएगा। साथ ही आपके लिए ई-मेल मैनेज करना अब और आसान हो जाएगा। आप अपने इनबॉक्‍स को अपने हिसाब से कंट्रोल कर सकेंगे। गूगल ने टैब सुविधा के साथ जीमेल इनबॉक्‍स का नया डिजाइन पेश किया है। नया डिजाइन पीसी और मोबाइल दोनों तरह के यूजर को ध्‍यान में रखते हुए बनाया गया है। गूगल का मानना है कि इस नए डिजाइन से लोगों के लिए जरूरी और गैर-जरूरी मेल में अंतर करना आसान हो जाएगा।

टैब्स से होगी आसानीः जीमेल का नया इनबॉक्स किसी वेब ब्राउज़र की तरह नजर आएगा। गूगल ने इनबॉक्स में पांच टैब्स की सुविधा दी है- प्राइमरी, सोशल, प्रमोशनल, फोरम और अपडेट्स। आपके जीमेल अकाउंट में आने वाले अलग तरह के मेल्स को इन अलग-अलग टैब्स में बांटा जाएगा। इस तरह जरूरी मेल्‍स को पढ़ना आसान हो जाएगा। साथ ही एक नजर में ही पता चल जाएगा कि आपके इनबॉक्‍स में नए ई-मेल कौन से हैं और उन्हें पढ़ना आपके लिए कितना जरूरी है।

हर मेल का ठिकाना तय होगा: जीमेल के नए इनबॉक्‍स में आप अपने ई-मेल्‍स को अलग-अलग कैटिगरीज में बांट सकेंगे। आपके जरूरी मेल प्राइमरी कैटिगरी में आएंगे। टि्वटर-फेसबुक जैसी सोशल साइट्स से जुड़े ईमेल सोशल टैब में चले जाएंगे। ग्रुपॉन-फैब जैसी कंपनियों से आने वाले ऑफर प्रमोशन कैटिगरी में होंगे। नोटिफेकिशेंस, बिल जैसे मेल अपडेट टैब के जरिए दिखाई देंगे। ग्रुप ई-मेल्स फोरम में दिखेंगे। नए इनबॉक्स को आसानी से कस्‍टमाइज भी कर सकते हैं। ड्रैग और ड्रॉप के जरिए ई-मेल्‍स एक टैब से दूसरे टैब में भेजे जा सकेंगे। हालांकि अभी जीमेल ने यूजर्स को अपनी मर्जी के टैब बनाने की सुविधा नहीं दी है।

कैसे मिलेगा नया जीमेलः आने वाले कुछ हफ्तों में जीमेल के सभी यूजर्स नए तरह का इनबॉक्‍स इस्‍तेमाल कर पाएंगे। अगर आप यह नया इनबॉक्स तुरंत पाना चाहते हैं, तो जीमेल सेटिंग्स में जाकर Configure inbox पर क्लिक करिए। जिन्हें पुराना वाला जीमेल इनबॉक्‍स ही पसंद है, उन्हें भी घबराने की जरूरत नहीं है। सारे टैब्‍स स्विच ऑफ कर देने पर जीमेल इनबॉक्स पुराने रूप में ही दिखेगा।

Thursday 30 May 2013

मंगल पर मिला चूहा!

वाशिंगटन। मंगल पर जीवन की तलाश में गए नासा के रोवर क्यूरॉसिटी वहां चूहा मिला है। रोवर की गतिविधियों पर नजर रखने वाले कुछ उत्साही लोगों ने दावा किया है। इनका कहना है कि रोवर के मास्ट कैमरे ने लाल ग्रह की सतह पर एक पिक्चर ली है जिसमें नारंगी रंग का एक चूहा दिख रहा है। हालांकि कई अन्य इसे महज एक छोटी चट्टान की तस्वीर मान रहे हैं।

पिछले साल 28 सितंबर को ली गई इस तस्वीर में रॉकनेस्ट साइट को दिखाया गया है। यूएफओ साइटिंग्स डेली की वेबसाइट पर डाली गई तस्वीर को देखकर वेबसाइट के फाउंडर स्कॉट वारिंग ने इसे चूहा प्रजाति के एक जीव की तस्वीर करार दे दिया। उनका कहना है कि तस्वीर में दिख रही आकृति किसी चूहे या गिलहरी जैसी है।

हालांकि इस तस्वीर को देखने वाले कई अन्य लोगों का कहना है कि इसकी आकृति और रंग को देखकर लगता है कि यह कोई मामूली चट्टान भर है।

यह घटना नहीं होती तो भारत में आम विदेश से आता

गर्मी का महीना चिलचिलाती धूप और पसीने के कारण शायद ही किसी को पसंद आता होगा। लेकिन आम का मीठा स्वाद याद आने पर गर्मी का मौसम भी सुहाना लगने लगता है क्योंकि आम इसी मौसम में फलता है। आम की चटनी, आम की खटाई और पके आम का स्वाद याद कीजिए, यकीनन मुंह में पानी आ गया होगा। 

शायद कुछ ऐसा ही आज से कई हजार साल पहले राम भक्त हनुमान जी के साथ हुआ होगा। अगर हनुमान जी की ऐसी हालत नहीं हुई होती तो शायद भारत में आम का पेड़ नहीं होता और पड़ोसी देश से आम खरीदकर मंगाया जाता है। भारत में आम के आने की घटना का संबंध रामायण से है। रामायण की कथा के अनुसार रावण जब सीता का हरण करके लंका ले गया तब सीता की खोज में राम जी ने हनुमान को लंका भेजा। 

हनुमान जी समुद्र पार करके रावण की नगरी लंका पहुंचे। इन्हें पता चला कि रावण ने माता सीता को आशोक वाटिका में रखा हुआ है। आशोक वाटिका में पहुंचकर हनुमान जी सीता से मिले और यहां के फलों को देखकर इनके मुंह में पानी आ गया। माता सीता से आज्ञा लेकर हनुमान जी फलों को खाने लगे। लेकिन जब हनुमान जी ने आम खाया तो इसके अद्भुत स्वाद से तृप्त हो गये। 

इनके मन में विचार आया कि यह अद्भुत फल भगवान राम को भेंट किया जाए। इसलिए लंका दहन करने के बाद जब वापस लौटने लगे तो तब एक बड़ी सी गठरी में आम को बांधकर अपने साथ ले आए। हनुमान जी ने लंका में किस तरह से माता सीता रहती हैं यह सब हाल बताया। इसके बाद प्रेम पूर्वक अपने साथ लाये हुए आम भगवान को भेंट किया। 

श्रद्धा और प्रेम पूर्वक हनुमान जी द्वारा लाये गये फल को खाकर भगवान राम भी आनंदित हो गये। राम सहित लक्ष्मण जी ने भी आम के मीठे स्वाद का आनंद लिया और गुठलियों को फेंक दिया। इन गुठलियों से आम का पौधा जन्म लिया और समय के साथ देश के विभिन्न भागों में इसका विस्तार होता गया। 

भगवान राम के जूठे गुठलियों से आम का पेड़ भारत में जन्मा है इसलिए आम को भगवान राम का प्रसाद भी माना जाता है। माना जाता है कि जब आम के पेड़ पर फल लग जाता है तब इस पर हनुमान जी का निवास होता है। इसलिए बुरी शक्तियां आम के पेड़ के आस-पास से दूर रहती हैं।

Wednesday 29 May 2013

गजब! आपके जूतों से चार्ज हो जाएगा मोबाइल

हवा और पानी से मोबाइल चार्ज होने की बात तो आपने सुनी होगी, लेकिन अब आपका फोन जूतों से चार्ज होगा। ह्यूसटन ‌स्थित राइस यूनिवर्सिटी के छात्रों ने जूतों की मदद से आइफोन चार्ज होने वाली तकनीक विकसित की है।

मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले चार छात्रों के चलने के दौरान किसी भी व्यक्ति जूतों से उत्पन्न होने वाली ऊर्जा को एकत्रित करके इसका इस्तेमाल मोबाइल चार्जिंग में किया है।

इन्हें पेडीपॉवर जूतों का नाम दिया गया है। इस तकनीक में पेडीपॉवर जूतों की गति से उत्पन्न होने वाली ऊर्जा को एकत्रित करके मोबाइल चार्जिंग के लिए यूज किया जाता है।

यूनिवर्सिटी के छात्रों को ऑयल एंड गैस इंडस्ट्री के लिए उपकरण तैयार करने वाली कैमरन कंपनी ने नए तरह के जूते तैयार करने के लिए एप्रोच किया।

कंपनी का मानना था कि छात्रों को ग्रीन एनर्जी तकनीक को विकसित करने पर काम करना चाहिए। इसके बाद केरलोस अर्मादा, जूलियन कास्‍त्रो, डेविड मोरिला और टायलर वेस्ट ने अपना ध्यान जूतों से पैदा होने वाली ऊर्जा पर फोकस किया।

गौरतलब है कि मोशन एनॉलिसिस लेबोरेट्री के साथ ह्यूसटन का श्रीनेर्स हॉस्पीटल फॉर चिल्ड्रेन की टीम यह निष्कर्ष निकाल चुकी है कि किसी भी व्यक्ति की हील (ऐडी) पैर के हिसी भी हिस्से से ज्यादा ऊर्जा उत्पन्न करती है।

Tuesday 28 May 2013

दिल्ली में तोड़े जाएंगे अवैध धार्मिक स्थल

धार्मिक आस्था की आड़ लेकर राजधानी की सड़कों व गली-मोहल्लों में जगह-जगह सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध रूप से बनाए गए धार्मिक स्थलों को अब ढहाया जाएगा। 

धार्मिक स्थलों की आड़ में सरकारी जमीन कब्जाने के मामलों को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति एस. मुरलीधर व आरएस एंडलॉ की खंडपीठ ने दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि वह तुरंत इस मामले में बैठक बुलाएं, जिसमें यह तय किया जाए कि इन अवैध धार्मिक स्थलों को कैसे समयबद्ध तरीके से ढहाकर जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाए। 

खंडपीठ ने कहा कि दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव दो सप्ताह के अंदर गृह मंत्रलय के संयुक्त सचिव, दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव, डीडीए के उपाध्यक्ष, दिल्ली पुलिस आयुक्त व दिल्ली सरकार के गृह विभाग के विशेष सचिव के साथ बैठक करें। इसके बाद अदालत में रिपोर्ट दायर करके बताया जाए कि इन अवैध निर्माण को गिराने के लिए क्या कदम उठाए गए। अब इस मामले में 22 अगस्त को सुनवाई होगी। 

उच्च न्यायालय ने अपने फैसले में कहा कि खुद एक धार्मिक कमेटी ने 75 में से 40 धार्मिक स्थलों को गिराने की अनुशंसा की है। बाकी 34 के बारे में कहा गया है कि इनको गिराने का विरोध हो सकता है, इसलिए इन स्थलों के आसपास के लोगों को समझाकर और उनसे बातचीत करके गिराया जा सकता है। 75 की सूची में एक धार्मिक स्थल को गलती से शामिल कर लिया गया था, वह अवैध तरीके से नहीं बना है। न्यायालय ने सरकार को इस बात पर भी फटकार लगाई है कि वह अपनी जमीन पर वापस कब्जा लेने में उचित कदम नहीं उठा रही है। 

अदालत ने कहा कि डीडीए अभी तक 7.82 एकड़ जमीन पर ही कब्जा ले पाया है। जो कि पर्याप्त नहीं है, इसलिए इस दिशा में जल्दी से कदम उठाए जाएं। अदालत ने दिल्ली पुलिस की भी खिंचाई की है, क्योंकि उसने अपने-अपने इलाकों में हुए अवैध निर्माण की सूची धार्मिक कमेटी को नहीं सौंपी है। 

गौरतलब है कि 17 अप्रैल को न्यायालय ने सभी एसएचओ को निर्देश दिया था कि वह अपने-अपने इलाकों में डीडीए की जमीन पर बने अवैध धार्मिक स्थल की सूची बनाकर सौंपें। परंतु उत्तरी-पूर्वी जिले के अलावा किसी अन्य ने अपनी सूची नहीं सौंपी। 

ऐसे में न्यायालय ने दक्षिण, दक्षिण-पूर्वी व बाहरी जिले के एडिशनल कमिश्नर को निर्देश दिया है कि दो सप्ताह के अंदर धार्मिक कमेटी के समक्ष अपनी रिपोर्ट पेश करें कि उनके इलाकों में कितने अवैध धार्मिक स्थल बने हुए हैं। 

वर्ष 2005 में एक मीडिया रिपोर्ट पर दिल्ली उा न्यायालय ने स्वत: संज्ञान लिया था। इस रिपोर्ट में बताया गया था कि लगभग 43,000 एकड़ सरकारी जमीन प्रयोग नहीं हो रही है या उस पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। उस समय से अब तक न्यायालय इस मामले में स्वयं निगरानी कर रहा है। 

पिछले साल जुलाई में न्यायालय ने दिल्ली सरकार व डीडीए को फटकार लगाई थी कि क्योंकि वह इस संबंध में सर्वे कराने में असफल रहे थे और डीडीए सरकारी जमीन को अपने कब्जे में नहीं ले पा रही थी।

Monday 27 May 2013

धोनी के शेर हुए ढेर, मुंबई बना आईपीएल चैंपियन


कोलकाता। आईपीएल-6 के जंपिंग जपांग टाइप फाइनल में मैन ऑफ द मैच कैरन पोलार्ड के आतिशी पचासे के बाद लसिथ मलिंगा की अगुआई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से मुंबई ने चेन्नई को 23 रनों से हरा दिया। मैच की शुरुआत मुंबई के लिए दहलाने वाली रही तो अंत ने चेन्नई को चित कर दिया। मुंबई की जीत के बाद टीम के आइकन प्लेयर सचिन तेंडुलकर ने आईपीएल  को अलविदा कह दिया (जीत के ये रहे हीरो)। 

बीसीसीआई प्रेसिडेंट एन श्रीनिवासन, आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला और सचिव संजय जगदाले ने मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को दस करोड़ रुपए के चेक के साथ चमचमाती ट्रॉफी सौंपी। रनर अप चेन्नई को 7.5  करोड़ रुपए दिए गए। 

मुंबई ने टॉस जीतकर खराब शुरुआत से उबरते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में नौ विकेट पर 148  रन बनाए और फिर चेन्नई को 125 के स्कोर पर ही रोक दिया। चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी नॉट आउट 63 रन बनाकर भी टीम की हार नहीं टाल पाए। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई पर पहले ही ओवर में मलिंगा ने कहर बरपाते हुए माइक हसी और सुरेश रैना को पवेलियन लौटा दिया। इसके बाद मिचेल जॉनसन ने दूसरे ओवर में एस बद्रीनाथ को आउट कर चेन्नई को मुश्किल में डाल दिया। 

शुरुआती झटकों से चेन्नई नहीं उबर पाई और उसके विकेट लगातार गिरते रहे। हालाकि कप्तान धोनी दूसरे एंड पर किला लड़ाते रहे लेकिन उनका प्रयास नाकाफी रहा और मुंबई ने पहली बार आईपीएल खिताब जीत लिया। मुंबई के लिए लसिथ मलिंगा, मिचेल जॉनसन ओर हरभजन सिंह ने दो-दो विकेट लिए वहीं प्रज्ञान ओझा, रिषी धवन और कैरन पोलार्ड ने इस महामुकाबले में एक-एक विकेट अपने नाम किया।  

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ने कैरन पोलार्ड के आतिशी पचासे (32 गेंद पर 50 रन) की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 148 रन बनाए। मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही। पिछले मैच के हीरो ड्वेन स्मिथ पहले ही ओवर में आउट हो गए और दूसरे ओवर में आदित्य तारे भी चलते बने। कप्तान रोहित भी संकट के समय टीम का साथ नहीं निभा पाए और चौथे ओवर में आउट हो गए। इस तरह मुंबई ने केवल 16 रनों के स्कोर पर ही तीन विकेट खो दिए।

इसके बाद दिनेश कार्तिक और अंबाती रायुडू ने चौथे विकेट के लिए 36 रन  जोड़कर पारी को संभाला। कार्तिक को क्रिस मॉरिस ने बोल्ड कर यह साझेदारी तोड़ी। कार्तिक ने 21 रनों की उपयोगी पारी खेली। 

कार्तिक के आउट होने के बाद अंबाती और रायुडू ने टीम को 100 के स्कोर तक पहुंचाया। यहां रायुडू 37 रन बनाकर ब्रावो का शिकार हो गए। इसके बाद ब्रावो ने हरभजन, जॉनसन और मलिंगा को भी आउट कर दिया। 

दूसरी ओर पोलार्ड मौका मिलते ही रन बनाते रहे। आखिरी ओवर में पोलार्ड को केवल आखिरी दो गेंदें खेलने को मिलीं जिन पर दो गगनचुंबी छक्के जड़ पोलार्ड ने अपनी फिफ्टी पूरी की। 
सचिन ने आईपीएल को कहा अलविदा

मुंबई इंडियंस के आईपीएल का पहला खिताब जीतने के बाद टीम के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने संन्यास की घोषणा कर दी है।

सचिन ने अपने संन्यास के फैसले पर कहा कि यह सबसे उचित समय है। मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल चैंपियन बनी इसके बाद उनके संन्यास लेने का फैसला सही है।

हालांकि गावस्कर ने सचिन से कहा कि अगले सीजन का पहला मैच मुंबई में खेला जाएगा। आप क्यों नहीं पहले मैच में खेल कर मुंबई में संन्यास लें। इसके जवाब में सचिन ने कहा कि अगर ऐसा कोई ऑफर मिलता है तो वो उसके बारे में जरूर सोचेंगे। 

फाइनल में चेन्‍नई सुपर किंग्स को 23 रनों से हराकर मुंबई इंडियंस ने पहली बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया। हालांकि सचिन फाइनल में नहीं खेले लेकिन उनका योगदान मुंबई इंडियंस के लिए अहम रहा।
सचिन ने आईपीएल कैरियर में 78 मैचों में 2234 रन बनाए। मुंबई इंडियंस की टीम दूसरी बार फाइनल में पहुंची थी।

Saturday 25 May 2013

फिक्सिंग में फंसे गेल, गिफ्ट में ली थी चार लाख की ज्यूलरी


नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स के प्रिंसिपल गुरुनाथ मयप्पन की गिरफ्तारी के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुर के विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल भी शक के घेरे में आ गए हैं। जयपुर के बुकीज जूलर्स पवन और संजय ने गेल को अपने शोरूम पर बुला कर उन्हें चार लाख रुपए की ज्यूलरी गिफ्ट की थी। 29 अप्रैल को जयपुर में बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स का मैच था। 

इसके एक दिन बाद गेल टोंक रोड स्थित मोती संस के शोरूम गए थे और वहां करीब एक घंटे रुके थे। इसी दौरान पवन और संजय ने उन्हें जेवरात गिफ्ट किए थे। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या इस गिफ्ट का फिक्सिंग से कोई संबंध है या नहीं। स्पॉट फिक्सिंग में फंसे एस. श्रीसंथ और विंदू दारा सिंह भी आ चुके हैं। 

जानकारी के अनुसार, गेल को मोती संस के शोरूम में ले जाने में भी विंदू का रोल था। जब स्पॉट फिक्सिंग का मामला सामने आया तो विंदू ने इन दोनों बुकीज को यहां से दुबई भागने में मदद भी की थी। सट्टेबाजी को लेकर राजस्थान के कम से कम 20 जूलर्स संदेह के दायरे में हैं। मुंबई और दिल्ली पुलिस इन जूलर्स का कच्चा चिट्ठा खंगाल रही हैं।

Friday 24 May 2013

लाइव वेबकैम पर बॉयफ्रेंड के सामने युवती ने किया सूइसाइड


मुंबई।। एक प्रेम कहानी का ऐसा दर्दनाक अंत हुआ कि जानकर आपका भी दिल दहल जाएगा। मुंबई के विले पार्ले में एक युवती ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ वेबकैम से लाइव चैट करते वक्त सूइसाइड कर लिया। उसने पंखे से लटककर जान दे दी, लेकिन उसके बॉयफ्रेंड के पास उसे मरते हुए देखने के अलावा और कोई चारा नहीं था। 

शोभना और स्वप्निल एक दूसरे से प्यार करते थे। बताया जा रहा है कि दोनों ने परिवार वालों से छिपकर कोर्ट मैरेज कर ली थी, लेकिन शोभना अपने माता-पिता के साथ ही रहती थी। जब उनके घरवालों को दोनों की शादी की खबर हुई तो आपसी बातचीत के बाद उन्होंने दोनों की फिर से शादी करने के लिए हामी भर दी थी। लेकिन आरोप है कि लड़के वालों ने कुछ वक्त बाद दहेज की मांग शुरू कर दी। इस वजह से दोनों परिवारों के रिश्ते खराब हो गए और दोनों के मिलन पर ग्रहण लग गया। 

शोभना इन सभी बातों से काफी परेशान थी। बुधवार शाम शोभना और स्वप्निल वेबकैम से लाइव चैट कर रहे थे। इसी बीच शोभना उठी और उसने कहा, 'देख! मैं सूइसाइड कर रही हूं।' इससे पहले की स्वप्निल कुछ समझ पाता, उसने अपना दुपट्टा लिया और पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली। स्वप्निल अपने कंप्यूटर पर यह सब लाइव देख रहा था। उसने आनन-फानन में शोभना की बहन को इस बारे में बताया, लेकिन जब तक वह उसके पास पहुंचती, देर हो चुकी थी। जुहू पुलिस ने सूइसाइड का मामला दर्ज करके शोभना का लैपटॉप जब्त कर लिया है और छानबीन कर रही है।

Wednesday 22 May 2013

यौन शोषण को ईश्‍वर का काम मानते थे माइकल जैक्‍सन


वाशिंगटन। माइकल जैक्सन हमेशा अपने विवादों की वजह से चर्चाओं में बने रहे हैं। मरने के बाद भी माइकल को लोग उनके गाने और डांस के अलावा उनके विवादस्पद बयानों से भी याद किया जाता है। 

हाल में एक न्यूज वेबसाइट के जरिए माइकल का एक बयान सामने आया है जिसमें माइकल खुद को मॉडर्न समय का जीसस बता रहे हैं। इसके अलावा माइकल का मानना था कि जिस व्यवहार को दुनिया बाल यौन शोषण कहती है उसे वो ईश्वर का काम मानते थे। 

न्यूज वेबसाइट के मुताबिक माइकल जैक्सन का मानना था कि वो भगवान के दूत हैं और भगवान के संदेश का पालन कर रहे हैं। हाल ही में सामने आये एक वीडियो में जैक्सन को एक वकील से ऐसा कहते पाया गया है। वीडियो के मुताबिक जैक्सन को लगता था जिस तरह जीसस बच्चों से प्यार करते थे उसी तरह वो भी बच्चों से प्यार करते हैं।

संजय दत्त को पुणे की यरवदा जेल में शिफ्ट किया गया


मुंबई : बॉलीवुड के अभिनेता संजय दत्त को बुधवार को पुणे स्थित उच्च सुरक्षा वाली यरवदा जेल भेज दिया गया। 

जेल के एक अधिकारी ने बताया ‘संजय दत्त को बुधवार सुबह करीब चार बजे मुंबई से पुणे की जेल भेजा गया। पुलिस की तीन वैन उनके साथ गईं।’ अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा संबंधी कारणों के चलते और मीडिया से बचने के लिए संजय को चुपचाप सुबह सुबह पुणे जेल भेजा गया। 

वर्ष 1993 में हुए श्रृंखलाबद्ध मुंबई बम विस्फोटों के सिलसिले में शेष सजा काटने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई समय सीमा समाप्त होने के बाद संजय ने 16 मई को आत्मसमर्पण कर दिया था। आत्मसमर्पण के बाद उन्हें आर्थर रोड जेल लाया गया और वहां ‘अंडा सेल’ में रखा गया था। 

सुप्रीम कोर्ट ने 1993 में हुए श्रृंखलाबद्ध मुंबई बम विस्फोट मामले में संजय की दोषसिद्धी बरकरार रखी थी और उन्हें 42 माह की जेल की सजा काटनी है। बहरहाल, सुप्रीम कोर्ट ने संजय की छह साल की सजा घटा कर पांच साल कर दी है। 

संजय को सुप्रीम कोर्ट ने 14 मई को साढ़े तीन साल की जेल की सजा काटने के लिए और समय देने से मना कर दिया था। इसके बाद उन्होंने विशेष टाडा अदालत में आत्मसमर्पण किया था।

Tuesday 21 May 2013

सिर्फ 20 सेकेंड में चार्ज होगी मोबाइल की बैटरी


लंदन। मोबाइल को चार्ज करने के लिए अब घंटों इंतजार करने के दिन लदने वाले हैं। कैलिफोर्निया में भारतीय मूल की छात्रा ने अपनी क्रांतिकारी खोज से तकनीकी दिग्गज गूगल का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।

भारतीय-अमेरिकी एशा खरे ने एक ऐसा सुपर फास्ट चार्जर बनाया है, जिसकी मदद से मोबाइल फोन की बैटरी महज 20 सेकेंड में चार्ज हो जाएगी। साराटोगा की रहने वाला 18 वर्षीय एशा को इंटेल इंटरनेशनल साइंस एंड इंजीनियरिंग फेयर की ओर से पचास हजार डॉलर [करीब 27 लाख रुपये] का इनाम भी मिला है। इस मेले का आयोजन इस हफ्ते फिनिक्स में किया गया था। सुपरकैपेसिटर नाम के इस उपकरण की मदद से मोबाइल की बैटरी अब सिर्फ 20 सेकेंड में चार्ज हो जाएगी। इससे पहले खरे अपने सुपरकैपेसिटर का इस्तेमाल लाइट इमिटिंग डायोड [एलईडी] को चार्ज करने के लिए करती थी। उनके सुपरकैपेसिटर से भविष्य में कार और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की बैटरी को भी चार्ज किया जा सकेगा। ऊर्जा भंडारण प्रौद्योगिकी पर काम करने को लेकर उनकी प्रेरणा के बारे में सवाल पूछे जाने पर खरे ने कहा कि मेरे फोन की बैटरी बार-बार खत्म हो जाती थी, जिससे मुझे खीझ होती थी और मैंने कुछ नया करने की सोची। खरे को नैनो टेक्नोलॉजी में विशेषज्ञता हासिल है। उन्होंने कहा, नैनो तकनीकी में काम करते हुए कई अन्य क्षेत्रों में महत्वपूर्ण काम किए जा सकते हैं।

Monday 20 May 2013

मनमोहन ने ली से की वार्ता, घुसपैठ पर भारत ने जतायी चिंता


नई दिल्ली : चीन को कड़ा संदेश देते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लद्दाख में हाल में हुई चीनी घुसपैठ पर रविवार की रात गहरी चिंता जताई। उन्होंने चीनी प्रधानमंत्री ली क्विंग से कहा कि सीमा पर शांति के बिना द्विपक्षीय संबंधों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक सौहार्द्रपूर्ण एवं स्पष्ट बातचीत हुई। 

दो माह पहले प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर आये 57 वर्षीय ली ने मनमोहन सिंह से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की। इस अवसर पर दोनों ही पक्षों के चुनिंदा सहयोगी मौजूद थे। दोनों नेताओं के बीच हुई वार्ता में जटिल सीमा विवाद, सीमा पार करने वाली नदियों एवं व्यापार घाटे पर चर्चा हुई। 

दोनों नेताओं के बीच यह बैठक चीनी सेना द्वारा लद्दाख की देपसांग घाटी में 19 किलोमीटर तक भीतर घुसने के करीब एक माह बाद हो रही है। इस मुद्दे का समाधान दो ही हफ्ते पहले हुआ है। दोनों नेताओं की बैठक का जोर उस गतिरोध पर रहा जबकि सिंह ने चीन द्वारा यथास्थिति का उल्लंघन किये जाने पर भारत की गंभीर चिंता का इजहार किया। प्रधानमंत्री ने इस बात पर बल दिया कि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर शांति कायम रखना अच्छे द्विपक्षीय संबंधों के लिए आवश्यक है। इस बिन्दु पर ली ने सहमति जतायी।

मनमोहन एवं ली की सीमित वार्ता के बाद रात्रि भोज हुआ। इसमें संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज, भाजपा नेता अरूण जेटली एवं माकपा महासचिव प्रकाश करात भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री ने प्राथमिकता वाले अन्य मुद्दों को भी ‘सीधे तौर पर’ उठाया। इनमें सीमा पार से आने वाली नदियों के जलप्रवाह को बरकरार रखना विशेषकर चीन द्वारा ब्रह्मपुत्र नदी पर तीन अतिरिक्त बांध को मंजूरी दिये जाने का मुद्दा शामिल है। 

भारत चीन पर इस बात के लिए जोर डाल रहा है कि जल मुद्दों के हल के लिए जल आयोग या अंतर सरकारी वार्ता के जरिये विचार विमर्श हो क्योंकि दोनों देशों के बीच मौजूदा विशेषज्ञ स्तरीय तंत्र केवल जल विज्ञान संबंधी सूचनाओं की भागीदारी तक सीमित है। सूत्रों ने बताया, ‘प्रधानमंत्री ने सकारात्मक लेकिन दृढ़ता के साथ अपने विचार व्यक्त किये।’ उन्होंने यह भी कहा कि कल की लंबी वार्ता के लिए जमीन अब तैयार हो गयी है। भारत दोनों देशों के सीमा क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा को स्पष्ट करने एवं इसकी पुष्टि पर जोर दे रहा हैए अभी इसका अंतिम समाधान नहीं हुआ है। 

1993 और 1996 में हुए समझौतों में की गयी व्यवस्थाओं की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा गया कि वास्तविक नियंत्रण रेखा के बारे में अलग अलग धारणाएं हैं। आधिकारिक सूत्रों ने पूर्व में कहा था कि बाद के वर्षों में चीनी पक्ष की ओर से यह वार्ता में से हटा लिया गया। संभवत: इसका कारण यह भावना रही होगी कि इसे गलत सीमा के रूप में लिया जा सकता है। 

इस बीच, सूत्रों ने बताया कि चीन द्वारा प्रस्तावित सीमा रक्षा सहयोग समझौते पर विचार विमर्श किया जा रहा है। मनमोहन एवं ली के बीच हुई मुलाकात के दौरान विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन, विदेश सचिव रंजन मथाई और चीन में भारतीय राजदूत एस जयशंकर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भारतीय पक्ष की ओर से मौजूद थे। 

प्रधानमंत्री ने व्यापार घाटे पर ध्यान दिये जाने की जरूरत पर बल दिया जो चीन के पक्ष में है। भारत चीन पर इस बात के लिए दबाव बना रहा है कि उसे चीनी बाजार में और अधिक पहुंच की इजाजत मिले। वर्ष 2012 में द्विपक्षीय व्यापार 66 अरब अमेरिकी डालर रहा जो 2011 में 74 अरब डालर था। दोनों देशों ने 2015 तक द्विपक्षीय व्यापार के लिए 100 अरब डालर का लक्ष्य तय किया है। 

भारत चीन की तुलना में बढ़ते व्यापार घाटे का सामना कर रहा है। 2011 के अंत तक भारत का व्यापार घाटा 27 अरब अमेरिकी डालर था। जनवरी 2013 में जारी चीनी व्यापार आंकड़ों के अनुसार 2012 तक यह बढ़कर 29 अरब डालर हो गया। व्यापार के अलावा भारत चीन से होने वाले परियोजना निर्यात का भी सबसे बड़ा बाजार है। चीनी आंकड़ों के अनुसार दिसंबर 2011 तक सकल चीनी निवेश 57 करोड़ 57 लाख डालर था जबकि चीन में भारतीय निवेश 44 करोड़ 17 लाख डालर था। 

ली आज शाम तीन बजे यहां पहुंचे। उनके साथ सरकारी अधिकारियों एवं व्यवसायियों का उच्च स्तरीय शिष्टमंडल भी आया है। विदेश राज्य मंत्री ई अहमद एवं मथाई सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। इससे पूर्व ली के आगमन के समय जारी एक लिखित बयान में चीनी प्रधानमंत्री ने चीनी सरकार एवं 1.3 अरब चीनी लोगों की ओर से भारत सरकार एवं 1.2 अरब भारतीयों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। चीनी प्रधानमंत्री ने कहा कि चीन और भारत नदियों एवं पर्वतों से जुड़े मित्र पड़ोसी हैं। दोनों देशों के बीच 1950 में राजनयिक संबंध कायम होने के बाद दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों में विकास हो रहा है। 

ली ने कहा कि 21वीं शताब्दी में दोनों देशों के बीच राजनीतिक संवाद ज्यादा हो रहा है और व्यावहारिक सहयोग में विस्तार हो रहा है। उन्होंने कहा कि इन दिनों चीन एवं भारत अपने विकास को तेज कर रहे हैं, अपनी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए मजबूत प्रयास कर रहे हैं, लोगों के जीवन को बेहतर बना रहे हैं और हितों के बेहतर सम्मिलन के लिए काम कर रहे हैं।

Friday 17 May 2013

जल्द ही आप जीमेल से पैसे भी भेज सकेंगे!


ई-मेल से आप अटैचमेंट के तौर पर तस्वीरें, विडियो और फाइलें तो भेजते रहे हैं, मनी यानी पैसे भेजने के बारे में क्या ख्याल है? गूगल ने अपनी ई-मेल सर्विस जीमेल के जरिए ऐसी सर्विस शुरू करने का ऐलान किया है। अभी इसे अमेरिका में पेश किया जा रहा है। भारत में ऐसा कब होगा, इसके लिए अभी इंतजार करना होगा। 

जीमेल से इस सर्विस का इस्तेमाल गूगल वॉलेट के साथ किया जाएगा, इसके लिए वॉलेट को यूजर के बैंक अकाउंट के साथ लिंक करना होगा। चाहें तो यूजर अपने अकाउंट के साथ डेबिट या क्रेडिट कार्ड को लिंक कर सकता है, लेकिन उस हालात में हर ट्रांजेक्शन पर 2.9 पर्सेंट की फीस ली जाएगी। फिलहाल अमेरिका के यूजर्स के लिए इस सर्विस को रोल आउट किया जा रहा है और 18 साल से ऊपर की उम्र के लो इसे यूज कर पाएंगे। आपको अगर पैसा रिसीव करना है तो आपके अकाउंट में इस फीचर को एक्टिवेट करना होगा। हालांकि, इससे पहले कुछ और वेबसाइटों ने इस तरह की सर्विस शुरू की थी, लेकिन वे ज्यादा पॉप्युलर नहीं हो पाईं। जानकारों का कहना है कि जब हर कोई जीमेल इस्तेमाल कर रहा है तो इसके हिट होने के ज्यादा आसार हैं। भारत में ऐसा कब होगा, अभी इसकी जानकारी नहीं है। आरबीआई के नियमों के हिसाब से इसे खरा उतरना होगा। 

कैसे भेजेंगे पैसे
इसके लिए आपको नई ई-मेल क्रिएट करनी होगी। इसके बाद अटैचमेंट बटन पर क्लिक कीजिए। यहां आपको डॉलर का साइन मिलेगा। इस पर क्लिक कर आप अकाउंट या कार्ड से भेजने वाली रकम तय कर सकते हैं। 

क्या है गूगल वॉलेट
गूगल वॉलेट का फीचर आपके अकाउंट में होता है। भारत में फिलहाल यहां जाकर आप अपने क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड की डीटेल डाल सकते हैं। एप्स या गूगल स्टोर से कोई प्रॉडक्ट खरीदने में इससे पेमेंट हो सकता है।

श्रीशांत और चंदीला को लड़कियां भी सप्लाई की गईं

नई दिल्ली।। आईपीएल में मैच फिक्सिंग के लिए राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेटरों ने बुकीज से सिर्फ पैसे नहीं लिए। दिल्ली पुलिस को बुकीज के फोन कॉल्स से जो सबूत मिले हैं, उससे पता चलता है कि गिरफ्तार किए गए कम से कम दो क्रिकेटरों को लड़कियां भी सप्लाई की गई थीं। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुकाबिक, सट्टेबाजों की रिकॉर्डेड बातचीत से पता चलता है कि दो बुकियों मनन और चांद ने एस. श्रीशांत और अजीत चंदीला के लिए कम से कम तीन बार लड़कियों की व्यवस्था की थी। दिल्ली पुलिस के एक ऑफिसर ने बताया कि इन बातचीतों में कई बार लड़कियों को भेजने और उनके पहुंचने का जिक्र आता है।

इस बीच पूरे मामले में पहली बार श्रीशांत का पक्ष सामने आया है। टीम इंडिया के इस पूर्व खिलाड़ी ने माना कि वह स्पॉट फिक्सिंग में शामिल थे। कोर्ट में पेश किए जाने से पहले मलयालम टीवी चैनलों से बातचीत करते हुए श्रीशांत ने कहा कि मैंने गलती की है।

राजस्थान रॉयल्स के एक तीसरे खिलाड़ी ने भी बुकी की ओर से भेजी गई इस 'सेवा' का सुख लिया, लेकिन बताया जा रहा है कि वह स्पॉट फिक्सिंग के रैकेट में शामिल नहीं थे। श्रीशांत के कजन बताए जाने वाले बुकी जीजू उर्फ बीजू ने भी एस्कॉर्ट्स की सर्विस ली। मुंबई के खार एरिया से बुधवार देर रात जब श्रीशांत और जीजू को गिरफ्तार किया गया, तो उनके साथ लड़कियां थीं। दोनों अलग-अलग गाड़ियों में आरजी नाइटक्लब भी गए थे। इस रैकेट में शामिल एक बुकी पिछले सात तक राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा था। उस खिलाड़ी का नाम अमित कुमार बताया जा रहा है।

दिल्ली के पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार ने बताया कि बुकीज के फोन कॉल्स से पता चलता है कि ये लोग दो गिरफ्तार क्रिकेटरों को लड़कियां सप्लाई कर रहे थे, लेकिन हम उन लड़कियों के खिलाफ कोई चार्ज नहीं लगाया हैं क्योंकि वे स्पॉट फिक्सिंग रैकेट का हिस्सा नहीं हैं।

पुलिस कमिश्नर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि इस पूरे रैकेट को सलमान नाम का शख्स दुबई से ऑपरेट कर रहा है। मार्च में पुलिस ने गृह मंत्रालय से इस आरोपी का फोन टैप करने की इजाजत मांगी थी। हालांकि यह पता नहीं चला है कि सलमान उसका असली नाम है या नकली। फोन पर होने वाली उनती बातचीत से पता चला था कि आईपीएल-6 में कई मैच फिक्स होने वाले थे।

Thursday 16 May 2013

स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में श्रीसंत समेत 3 खिलाड़ी गिरफ्तार


नई दिल्ली: स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में भारतीय क्रिकेटर श्रीसंत को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस ने श्रीसंत को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है। आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स के दो और खिलाड़ियों को भी इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है। इन दोनों खिलाड़ियों के नाम है अंकित चौहान और अंजित चंडालिया। इनके खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश का केस दर्ज किया गया है। 

दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने श्रीसंत को स्पाट फिक्सिंग में कथित भूमिका के आरोप में कल रात मुंबई में उनके दोस्त के घर से जबकि दो अन्य क्रिकेटरों को नरीमन प्वाइंट में टीम होटल से गिरफ्तार किया। इन खिलाड़ियों को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में मैच के बाद टीम होटल लौटने पर गिरफ्तार किया गया। मुंबई ने राजस्थान रायल्स को इस मैच में 14 रन से हराया था। 

दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि आईपीएल के पिछले मैचों में स्पाट फिक्सिंग में भूमिका के लिये इन खिलाड़ियों पर नजर रखी जा रही थी। उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि किन मैचों पर नजर रखी गयी थी। पुलिस ने इसके साथ इस मामले में मुंबई में सात और दिल्ली में तीन सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को दिल्ली के दो अन्य सट्टेबाजों की तलाश है। बताया जा रहा है कि कुछ और खिलाड़ी भी शक के दायरे में है। 

आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि उन्हें इस घटना की विस्तृत जानकारी का इंतजार है। राजस्थान रायल्स के सीईओ रघु अय्यर ने कहा कि देर रात दिल्ली पुलिस ने तीन खिलाड़ियों को गिरफ्तार किया है और टीम प्रबंधन जांच में मदद कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘राजस्थान रायल्स की भ्रष्टाचार पर शून्य सहिष्णुता की नीति रही है और यदि आरोप साबित हो जाते हैं तो हम कार्रवाई करेंगे।

Wednesday 15 May 2013

सैनिक का दिल खा गया सीरियाई विद्रोही


बेरूत।। सीरिया में जारी हिंसा किस मुकाम तक पहुंच गई है, इसकी पुष्टि हाल में सामने आए एक विडियो से होती है। विडियो में एक सीरियाई विद्रोही को सत्ता समर्थक एक सैनिक का दिल निकालकर खाते हुए दिखाया गया है। इसे यूट्यूब पर अपलोड किया गया है। हालांकि, स्वतंत्र तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद के लिए भी इसमें अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया है। विडियो में विद्रोही को कहते दिखाया गया, हम ईश्वर की कसम खाते हैं कि हम तुम्हारे दिल और लीवर को खा जाएंगे। तुम सभी सैनिक बशर के कुत्ते हो।

विडियो में जो विद्रोही है उसकी पहचान फ्री सीरियन आर्मी के मेंबर के तौर पर हुई है। मानवाधिकार संगठन ह्यूमन राइट्स वॉच ने इस मामले की कड़ी निंदा की है।

Tuesday 14 May 2013

मरने के बाद नई तकनीक से 7 लोग हुए जिंदा


मेलबर्न।। ऑस्ट्रेलिया में एक करिश्मा हुआ है और इसे अंजाम दिया है एक खास तकनीक ने। यहां 30 साल के एक शख्स को क्लिनिकली डेड होने के 40 मिनट बाद वापस जिंदा कर दिया गया। इसका श्रेय जाता है देश की पहली मृत को जिंदा करने वाली तकनीक को। अभी इन तकनीकों का ट्रायल चल रहा है।

कॉलिन फीडलर विक्टोरिया से हैं। वह दिल की बीमारी से पीड़ित थे। अल्फेड अस्पताल में वह 40 से 60 मिनट तक मृत पड़े रहे, पर नई तकनीक ने उन्हें जिंदा कर दिया। वह अकेले नहीं हैं। दो और लोगों को भी दिल का दौरा पड़ा था और उन पर भी इस तकनीक का जादू चल गया।

अस्पताल में दो नई मशीनों - मकैनिकल सीपीआर मशीन और पोर्टेबल हार्ट-लंग मशीन का ट्रायल चल रहा है। सीपीआर जहां लगातार छाती को दबाने का काम करती है वहीं हार्ट-लंग मशीन पेशंट के जरूरी अंगों जैसे कि ब्रेन आदि तक ऑक्सिजन और ब्लड का फ्लो बनाए रखती है।

हेराल्ड सन के मुताबिक, पिछले साल फीडलर को हार्ट अटैक आया था और उन्हें 40 मिनट तक क्लिनिकली डेड बताया गया। पर अब एक साल बाद उनका कहना है, मैं इतना भाग्यशाली हूं कि मैं बयां तक नहीं कर सकता।

अब तक ऑटो पल्स मशीन और एक्स्ट्रा-कॉरपोरियल मेंब्रेन ऑक्सिजिनेशन तकनीक से सात कार्डिएक पेशंट्स का इलाज किया जा चुका है। यह तकनीक डॉक्टर को दिल का दौरा पड़ने की वजह को समझने का मौका देती है। इससे डॉक्टर उस परेशानी का सही से इलाज कर पाता है। इस दौरान मशीन खून और ऑक्सिजन सप्लाई बराबर करवाती रहती है। इससे स्थायी विकलांगता का खतरा जाता रहता है।

Monday 13 May 2013

पूरी मूवी डाउनलोड होगी एक सेकंड में


सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स का दावा है कि उसने 5जी वायरलेस टेक्नोलॉजी के टेस्ट में सफलता पाई है और इसका इस्तेमाल कर भविष्य में यूजर एक सेकंड में पूरी मूवी डाउनलोड कर सकेंगे।

सैमसंग का कहना है कि इस टेस्ट में एक जीबी डाटा को प्रति सेकंड सफलतापूर्वक ट्रांसमीट किया गया। 5जी की इस तकनीक को बाजार में 2020 तक उतारे जाने की संभावना है जो 4जी की अपेक्षा सैकड़ों गुणा स्पीड से डाटा ट्रांसमीट करेगी। 

इसके जरिए यूजर बड़े फाइल्स जैसे हाई क्वालिटी डिजीटल मूवीज को अनलिमिटेड ट्रांसमीट या डाउनलोड कर सकेंगे।

5जी की इस टेक्नॉलोजी के आने के बाद यूजर कई तरह की सेवाओं को एंज्वाई कर सकते हैं जैसे इसके जरिए अल्ट्रा हाई एचडी वीडियो की रियल टाइम स्ट्रीमिंग की जा सकेगी।

Friday 10 May 2013

पाकिस्तान: वोटिंग शुरू, किसके हाथ आएगी सत्ता?


इस्लामाबाद। पाकिस्तान में शनिवार को सुबह भारतीय समयानुसार साढ़े आठ बजे मतदान शुरू हो गया है। इस चुनाव में आतंकी धमकियों के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। गौरतलब है कि इस चुनाव के दौरान जितने आतंकी हमले हुए हैं उतने हमले पहले कभी चुनाव के दौरान नहीं हुए हैं।

इस बार हो रहे चुनाव में खास बात यह है कि करीब 41 प्रतिशत युवा वोटर ऐसे हैं जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इन मतदाताओं पर सभी पार्टियों की नजर है। हालांकि सर्वेक्षण बताते हैं कि लगभग 41 प्रतिशत वोटर ऐसे हैं जो यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि वोट दिया जाए या नहीं। इसकी एक खास वजह चुनाव में आतंकी हमलों का साया माना जा रहा है। पाक में चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने से अब तक करीब दो सौ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

पाक में हुए चुनाव पूर्व सर्वेक्षण के मुताबिक इस चुनाव में तहरीक के इंसाफ पार्टी और पीएमएल नवाज के बीच कड़ा मुकाबला बताया गया है। इन सर्वेक्षणों में नवाज शरीफ की पार्टी को सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर दिखाया गया है। तहरीक ए इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान ने अस्पताल में रहते हुए भी अपने को चुनावी मैदान में पूरी तरह से एक्टिव बनाए रखा है और पार्टी के लिए वोट मांगने में कोई कोर कसर नहीं रखी है।

पाकिस्तान में आज पहली बार लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई किसी सरकार का कार्यकाल पूरा होने के बाद चुनाव हो रहे हैं। आज हो रहे मतदान में करीब आठ करोड़ इकसठ लाख नवासी हजार आठ सौ दो मतदाता संसद और प्रांतीय असेंबलियों के लिए चुनाव में उतरे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। सरकारी मीडिया के अनुसार सेना की देखरेख में सत्तर करोड़ 90 लाख मतपत्र कड़ी सुरक्षा के बीच देश के अलग-अलग हिस्से में पहुंचाए गए हैं।

इन चुनावों में पाकिस्तान पीपल्स पार्टी का प्रचार बेहद सुस्त रहा है। इसकी एक खास वजह आतंकी धमकी को भी माना जा रहा है।

चुनावी तस्वीर

नेशनल असेंबली

-कुल उम्मीदवार : 4670

-महिला उम्मीदवार :161

-कुल सीटें : 342

-चुनाव वाली सीटें: 272

-कुल मतदाता : आठ करोड़ 60 लाख

-वोटिंग समय : सुबह आठ से शाम पांच बजे तक

-उम्मीदवारों की हत्या के चलते तीन क्षेत्रों के चुनाव स्थगित

प्रांतीय चुनाव

चार प्रांतों- पंजाब, सिंध, खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान की विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव में 11 हजार प्रत्याशी

Thursday 9 May 2013

बंसल की होगी छुट्टी, अश्विनी कुमार का बदलेगा विभाग!


नई दिल्ली : सूत्रों के हवाले से यह कहा जा रहा है कि रेलवे घूसकांड में रेल मंत्री पवन कुमार बंसल की छुट्टी लगभग तय है। साथ ही कानून मंत्री अश्विनी कुमार का मंत्रालय बदला जा सकता है। 

माना जा रहा है कि अगले कैबिनेट फेरबदल के दौरान कानून मंत्री का मंत्रालय बदला जा सकता है और बंसल को रेल मंत्री पद से हटाया जा सकता है। बताया यह भी जा रहा है कि मनीष तिवारी को कानून मंत्री बनाया जा सकता है, जो फिलहाल सूचना एवं प्रसारण मंत्री हैं। 

रेल मंत्री पवन बंसल का गुरुवार शाम कैबिनेट की बैठक में नहीं जाना और कानून मंत्री का बैठक में मौजूद रहना इस बात का साफ संकेत है। कानून मंत्री पर सीबीआई की स्टेटस रिपोर्ट में बदलाव करवाने का आरोप है जबकि रेल मंत्री बंसल भांजे विजय सिंगला की करतूत के कारण फंसे हुए हैं।

सूत्रों के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी के बाद प्रधानमंत्री ने कानून मंत्री पर कार्रवाई का मन बना लिया है। प्रधानमंत्री अश्विनी कुमार का विभाग बदलने पर विचार कर रहे हैं। हालांकि फैसला लेने से पहले वह तथ्यों पर गौर कर रहे हैं। 

पाकिस्‍तानी कैदी सनाउल्‍लाह रंजय की चंडीगढ़ के अस्‍पताल में मौत










चंडीगढ़ : जम्मू की एक जेल में गत सप्ताह हमले में घायल हुए पाकिस्तानी कैदी सनाउल्लाह रंजय की चंडीगढ़ के अस्पताल में गुरुवार सुबह मौत हो गई। यह जानकारी चिकित्सकों ने दी। 

सनाउल्लाह की चंडीगढ़ स्थित पोस्ट-गै्रजुएट इंस्टीट्युट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर) में सुबह लगभग आठ बजे मौत हो गई। उसकी हालत पिछले कुछ दिनों से अत्यधिक नाजुक बनी हुई थी और बुधवार से उसके गुर्दो ने काम करना बंद दिया था। 

उसे उपचार के लिए शुक्रवार को जम्मू से चंडीगढ़ लाया गया था तथा तब से वह गहरे कोमा में था। वह जम्मू की कोट बलवाल जेल में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा था। उस पर भारतीय कैदी ने बीते शुक्रवार को हमला कर दिया था। 

अधिकारियों के मुताबिक, उसकी मौत की जानकारी केंद्र सरकार को दे दी गई है और इसके बाद यह सूचना दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग को दिए जाने की सम्भावना है। चिकित्सकों ने बताया कि मंगलवार को उसे पीलिया और अन्य आंतरिक संक्रमण होने की पुष्टि हुई थी।

सनाउल्लाह के परिवार के दो सदस्य मंगलवार को पाकिस्तान से भारत आए थे। उन्होंने भारत सरकार से उसे स्वेदश जाने देने का अनुरोध किया था। सनाउल्लाह पर यह हमला पाकिस्तानी के लाहौर स्थित कोट लखपत जेल में जानलेवा हमले में घायल हुए भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की मौत के अगले दिन हुआ था।

गौर हो कि सनाउल्लाह को 1999 में गिरफ्तार किया गया था और उसे टाडा प्रावधानों में उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी।

Wednesday 8 May 2013

सत्ता की ओर कांग्रेस के बढ़ते कदम



बेंगलूरु : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को वोटों की गिनती जारी है। अब तक 194 सीटों पर रुझान सामने आए हैं। जिसमें कांग्रेस 87 सीटों पर आगे है और बीजेपी 41 सीटों पर आगे है। वहीं, कर्नाटक जनता पार्टी (केजेपी) 11 सीट और जेडीएस 43 पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं, अन्‍य दल 12 सीटों पर आगे हैं। 

सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई है और माना जा रहा है कि तस्वीर दोपहर 12 बजे साफ हो जाएगी। अबसे कुछ ही घंटे बाद 224 विधानसभा सीटों में से 223 सीटों के लिए खड़े कुल 2940 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो जाएगा। 1 सीट पर मतदान स्थगित कर दिया गया है। बहुमत के लिए 113 सीटों की दरकार होगी। 

इन सीटों के लिए मतदान 5 मई को हुआ था जिसमें राज्य के करीब 4.35 करोड़ मतदाताओं में 70.23 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था।

राज्य में मुकाबला सत्तारूढ़ भाजपा, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा की पार्टी जदएस के बीच है। लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा की अगुवाई वाली कर्नाटक जनता पार्टी की मौजूदगी ने सभी दलों की मुश्किल बढ़ा दी हैं।

दक्षिण भारत में भाजपा की अब तक की पहली सरकार पिछले विधानसभा चुनाव में कर्नाटक में बनी थी इसीलिए यह राज्य पार्टी के लिए खास महत्व रखता है। लेकिन चुनाव अनुमानों के मुताबिक, संकट में घिरी भाजपा की स्थिति डांवाडोल है जबकि कांग्रेस के मजबूती के साथ उभरने की संभावना है।

वर्ष 2008 के विधानसभा चुनाव में 224 सीटों के लिए हुए मतदान में भाजपा को 110 सीटें मिली थीं। कांग्रेस को 80 सीटें और जदएस को 28 सीटें मिली थीं। वर्ष 2008 में कुल 64.91 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।

Tuesday 7 May 2013

अब मोबाइल से हैलो करना 30 फीसद तक महंगा


मुंबई। जल्द ही मोबाइल पर बात करना महंगा हो जाएगा। देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस कम्युनिकेशन (आरकॉम) ने सोमवार को इसकी शुरुआत कर दी। कंपनी ने जीएसएम और सीडीएमए उपभोक्ताओं के लिए दरों में 30 फीसद तक का भारी भरकम इजाफा करने की घोषणा की है। नई दरें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं।

माना जा रहा है कि दूसरी कंपनियां भी जल्द ही दरें बढ़ा सकती हैं। आरकॉम के सीईओ (वायरलेस बिजनेस) गुरदीप सिंह ने बताया कि देशभर में कंपनी के सभी प्लान 20 से 30 फीसद महंगे हो गए हैं। घटते मार्जिन को देखते हुए कंपनी प्रति मिनट राजस्व (आरपीएम) और मुनाफा बढ़ाना चाहती है। इसलिए उपभोक्ताओं पर थोड़ा भार डाला गया है। घरेलू टेलीकॉम उद्योग बुरे दौर से निकल कर फिर से मजबूती की ओर बढ़ रहा है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा 122 लाइसेंस रद करने के बाद छोटे ऑपरेटर या तो परिचालन बंद कर चुके हैं या फिर बहुत कम जगहों पर सेवाएं दे रहे हैं। इससे उनके द्वारा छेड़ी गई सस्ती कॉल दरों की जंग अब खात्मे की ओर है। इससे बड़ी कंपनियों पर से दबाव खत्म हो गया है। अब लंबी अवधि की ऐसी कॉल दरें बाजार में लाई जाएंगी, जिनसे आने वाले समय में कंपनी को मुनाफा हो।

सूत्रों के मुताबिक भारती एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया जैसे बड़े खिलाड़ी भी धीरे-धीरे कॉल दरों में इजाफा करने की पूरी तैयारी कर चुके हैं। आरकॉम के मुताबिक 21 और 45 रुपये के प्लान में कॉल दरें अब 1.2 पैसा प्रति सेकेंड के हिसाब से लागू होंगी। इसके अलावा विशेष प्लान में कंपनी ने 65 फीसद तक की कटौती कर दी है। 48 रुपये के जिस प्लान में पहले 500 लोकल मिनट (रिलायंस टू रिलायंस) मिलते थे, उसमें अब केवल 160 मिनट ही मिलेंगे। वहीं 46 रुपये के प्लान में 200 के बजाय केवल 140 लोकल मिनट ही मिलेंगे।

Monday 6 May 2013

टल गया टकराव, लौटी चीनी सेना, आज होगी अधिकारिक घोषणा


नई दिल्ली। आखिरकार करीब तीन हफ्ते के तनाव का सुखद अंत हो गया। चीन ने रविवार देर शाम लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी सेक्टर से अपने सैनिक हटा लिए। इसकी अधिकारिक घोषणा दोनों देश आज करेंगे। इस तनाव के दूर होने के साथ ही 9 मई को भारत के विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की चीन यात्रा का रास्ता साफ हो गया है।

तीन हफ्ते पहले लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी [डीबीओ] सेक्टर में घुस आई चीन की सेना को लेकर जारी तनाव समाप्त हो गया है। दोनों देशों के बीच घंटों चली उच्च स्तरीय वार्ता के बाद रविवार की शाम इस बात पर सहमति बनी कि दोनों देशों की सेनाएं उस क्षेत्र में आमने-सामने गाड़े गए तंबुओं को हटा लेंगी और एक साथ पीछे हटेंगी। इसके बाद शाम साढ़े सात बजे दोनों देशों की सेनाओं के स्थानीय कमांडरों ने सैनिकों के साथ पीछे हटने से पहले एक दूसरे से हाथ भी मिलाए।

चीन की सेना गत 15 अप्रैल को भारत की वास्तविक नियंत्रण रेखा [एलएसी] के 19 किलोमीटर अंदर तक घुस आई थी और पांच तंबू गाड़ दी थी। वहां करीब 50 सैनिकों के अलावा सेना के वाहन और कुत्ते भी थे। उल्लेखनीय है कि चीन इस घुसपैठ के बाद भारतीय सेना ने भी चीन के तंबुओं से करीब 300 मीटर दूर उसके सामने अपने तंबू गाड़ दिए थे। समझौता में तय यह हुआ कि दोनों देशों की सेनाएं पीछे हटेंगी। इससे पहलें दोनों देशों की सेनाओं के बीच शनिवार को चौथी फ्लैग मीटिंग भी नाकाम हो गई थी। चुशूल में शनिवार को हुई उस बैठक का नेतृत्व ब्रिगेडियर स्तर के अधिकारियों ने किया था। वह बैठक करीब 45 मिनट तक चली थी लेकिन कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला था। केवल इस बात पर सहमति बनी थी बातचीत जारी रखी जाएगी।

इसके साथ इस गतिरोध को समाप्त करने के लिए उच्च स्तर पर कूटनीतिक प्रयास भी जारी रहे। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि क्या चीन की सेना पूरी तरह से वास्तविक नियंत्रण रेखा के पीछे चली जाएगी और 15 अप्रैल के पहले वाली स्थिति बहाल हो जाएगी या नहीं।

Saturday 4 May 2013

रेलवे में प्रमोशन के लिए घूसः रेलमंत्री बंसल का भांजा अरेस्ट


नई दिल्ली।। सीबीआई ने रेलमंत्री पवन कुमार बंसल के भांजे विजय सिंगला को रेलवे में प्रमोशन दिलाने के नाम पर रेलवे बोर्ड के मेंबर से 90 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। ऐसी खबर है कि टॉप लेवल की पोस्ट को फिक्स करने के बदले सिंगला ने रेलवे बोर्ड मेंबर महेश कुमार से यह रिश्वत ली। खबर है कि सौदा करीब 2 करोड़ रुपये में हुआ था। पहली किस्त 90 लाख रुपये की थी। विपक्षी पार्टियों ने रेल मंत्री पवन बंसल का इस्तीफा मांगा है।

सीनियर अधिकारियों ने बताया कि बंसल के भांजे सिंगला को चंडीगढ़ में महेश कुमार के मीडियेटर (वाहक) मंजूनाथ से 90 लाख रुपए नकद लेते हुए गिरफ्तार किया गया। कुमार को हाल में ही मेंबर (स्टाफ) के तौर पर प्रमोशन मिला है और वह मेंबर (इलेक्ट्रिकल) का लुभावना पद पाने का प्रयास कर रहे थे।

1975 बैच के इंडियन रेलवे सर्विस ऑफिसर, रेलवे बोर्ड मेंबर महेश कुमार को सीबीआई टीम ने दिल्ली से मुंबई आने के तुरंत बाद गिरफ्तार किया। सीबीआई ने भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम और आईपीसी के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जिस अन्य व्यक्ति को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है उसका नाम संदीप गोयल है। बताया जा रहा है कि यह सौदा कराने में उसने मदद की। राष्ट्रीय राजधानी में मौजूद बंसल बार-बार संपर्क किए जाने का प्रयास करने के बावजूद मीडिया से बचते रहे।

अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने दिल्ली, चंडीगढ़ और अन्य शहरों में छापेमारी की। चंडीगढ़ में 2 जगहों पर छापे मारे गए हैं जिसमें से एक घर पवन बंसल के घर के पास है।

गुप्त अभियान के तहत सीबीआई ने कुमार की गतिविधियों और फोन कॉल पर नजर रखी और रिश्वत के भुगतान के समय सिंगला को दबोच लिया। सिंगला और मंजूनाथ को शहर में सीबीआई ऑफिस लाया गया जहां उन्हें हिरासत में रखा गया है। उन्हें शनिवार को दिल्ली लाने की खबर है।

कुमार पश्चिम रेलवे में महाप्रबंधक थे और उन्हें हाल में रेलवे बोर्ड मेंबर के तौर पर प्रमोशन मिला था। यह पद भारत सरकार के सचिव के बराबर है। कुमार इससे पहले, वेस्टर्न रेलवे में जीएम पद पर थे। पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सिर्फ 36 घंटे के अंदर 'सबसे बड़े इंटरलॉकिंग रूट' को चालू करवाकर कुमार गिनेज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में नाम दर्ज करा चुके हैं।

अधिकारियों ने बताया कि कुमार और सिंगला के अतिरिक्त सीबीआई ने गोयल और मंजूनाथ पर भी भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम और आईपीसी के तहत कई धाराएं लगाई गई हैं।

माना जा रहा है कि इस गिरफ्तारी से रेलवे के अंदर एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश हो सकता है। उधर, बीजेपी ने इस मामले में पवन कुमार बंसल को निशाने पर ले लिया है। उन्होंने बंसल का इस्तीफा मांगते हुए आरोप लगाया कि घूस उनके इशारे पर ली गई है। बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस देश का दुर्भाग्य है कि इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस सरकार में लोग सोच ले रहे हैं कि घोटाले करो और सो जाओ ना कोई सुनने वाला है ना कोई देखने वाला।

Friday 3 May 2013

सरबजीत का अंतिम संस्कार आज


नई दिल्ली। सरबजीत सिंह का शव भारत लाए जाने के बाद उसका पोस्टमार्टम फिर से किया गया है और अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव बिखीविंद में शुक्रवार दोपहर बाद किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक सरबजीत सिंह के शरीर से दिल और किडनी गायब है।

जिस शहर के बाशिंदे आज भी इस जुमले पर गुमान करते हैं कि जिसने लाहौर नहीं देखा वह जन्मा ही नहीं, उसने भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह को तिल-तिल करते मरते हुए देखा भी और दुनिया को दिखाया भी। 49 साल के सरबजीत को कभी साझा रही सरहद को लांघने की गलती की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। बीते शुक्त्रवार को लाहौर की कोट लखपत जेल में नफरत से भरे खूंखार कैदियों के सुनियोजित हमले में मरणासन्न हुए सरबजीत ने जिन्ना अस्पताल में बुधवार आधी रात के बाद भारतीय समयानुसार डेढ़ बजे इस बेरहम दुनिया से विदा ले ली। तरनतारन के भिखीविंड गांव के सिख दलित परिवार के किसान सरबजीत को पाकिस्तान ने जीते जी तो रहम की भीख देने से इन्कार किया, लेकिन उनके शव की सुरक्षा में तमाम तामझाम दिखाया। पाकिस्तान ने उन्हें सुरक्षा तब दी जब उनके प्राण पखेरू हो चुके थे। एक विडंबना यह भी कि उनका इलाज चार डॉक्टरों की टीम ने किया और पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों का बोर्ड छह सदस्यीय था।

पूरे देश में गम और गुस्से की लहर के बीच सरबजीत का पार्थिव शरीर भारत सरकार की ओर से भेजे गए विशेष विमान से अमृतसर लाया गया, जहां से उसे दोबार पोस्टमार्टम के लिए अमृतसर मेडिकल कॉलेज लाया गया। शुक्रवार सरबजीत के शव को अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक गांव भिखीविंड ले जाया जाएगा।

अगस्त, 1990 की एक रात वह भटकर मुल्क की सीमा लांघकर पाकिस्तान पहुंच गए। इसके बाद 1991 में उन्हें जासूसी और लाहौर व फैसलाबाद में हुए बम धमाकों का दोषी ठहराते हुए मौत की सजा सुना दी गई। तमाम अपील, अनुरोध और इस पुख्ता दलील के बाद भी उन्हें माफी नहीं दी गई कि वह गलत पहचान का शिकार हुए हैं।

मई, 2008 में पाकिस्तान सरकार ने सरबजीत को फांसी दिए जाने पर अनिश्चितकालीन रोक लगा दी थी। लगता है भारत के दुश्मनों ने तभी सरबजीत को मौत की सजा देने का वैकल्पिक रास्ता खोज लिया था। उसी के तहत पिछले शुक्रवार को कोट लखपत जेल में छह कैदियों ने उन पर जानलेवा हमला किया, जिसकी परिणति आज पूरे देश के सामने है। शुक्रवार को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने पाकिस्तानी जेल में अमानवीय व्यवहार का शिकार हुए सरबजीत सिंह की नृशंस हत्या की कड़ी निंदा की है। सरबजीत को शहीद घोषित करते हुए बादल ने उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने की बात कही। प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक रहेगा। इसके अलावा सरकार सरबजीत की दोनों बेटियों को सरकारी नौकरी भी देगी।

भिखीविंड गांव में सरबजीत का राजकीय सम्मान के साथ होने वाले अंतिम संस्कार की तैयारियां प्रशासन ने पूरी कर ली हैं। इस मौके पर हजारों लोगों की आमद को लेकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।

Wednesday 1 May 2013

सरबजीत की मौत: शव भारत सौंपने को तैयार पाकिस्तान


नई दिल्ली/लाहौर। पाकिस्तान सरकार लाहौर के जिन्ना अस्तपाल में दम तोड़ने वाले भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह के शव को भारत सौंपने के लिए राजी हो गई है। सूत्रों के मुताबिक पाक विदेशसचिव की तरफ से यह बात सामने आई है। हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। जानकारी के मुताबिक सरबजीत के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद इसको भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा। सरबजीत की मौत पर भारत के गृहमंत्री ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान ने भारत को धोखा दिया है।

26 अप्रैल से लाहौर के जिन्ना अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की मौत के बाद राजनीतिक गलियारों में भी गहमागहमी शुरू हो गई है। इस बीच गुरुवार सुबह केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे सरबजीत के परिवार से मिलने पहुंचे। सरबजीत का परिवार बुधवार को लाहौर से लौटने के बाद से ही दिल्ली में डेरा डाले हुए है। सरबजीत के निधन पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शौक व्यक्त किया है।

सरबजीत के परिवार से मिलने पहुंचे गृहमंत्री ने बाद में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि उनके शव को भारत लाने की कोशिशें की जा रही हैं। शव के भारत आने के बाद जैसी परिवार की इच्छा होगी वैसे ही अंतिम संस्कार की क्रिया की जाएगी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने कई बार पाकिस्तान को यह बात कही थी कि उन्होंने गलत आधार पर सरबजीत को बंधक बना लिया है।

सरबजीत ने जिन्ना अस्पताल में बुधवार रात करीब डेढ़ बजे अंतिम सांस ली थी। इसकी पुष्टि जिन्ना अस्पताल के प्रमुख प्रोफेसर डॉक्टर महमूद शौकत और सरबजीत के वकील अवाइस शेख ने की है। सरबजीत का शव पोस्टमार्टम के बाद भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा। वहीं सुशील कुमार शिंदे ने पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायोग से बात कर सरबजीत के शव और उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट को भारत सौंपने की अपील करने के निर्देश दिए हैं।

सरबजीत के परिवार और अन्य लोगों ने सरबजीत को शहीद का दर्जा दिए जाने और पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार करने की मांग की है। गौरतलब है कि सरबजीत का परिवार बुधवार को ही लाहौर से वापस भारत लौटा था। सरबजीत की बहन समेत कई अन्य राजनीतिक दलों ने इस मामले में भारत सरकार की कड़ी आलोचना की है। भाजपा की सांसद और अभिनेत्री हेमामालिनी ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देने की बात तक कह दी है।

राहत की बात, एलपीजी सिलेंडर 54 रुपये और पेट्रोल 3 रुपये सस्ता


नई दिल्ली। बढ़ती महंगाई के मद्देनजर सरकार आम जनता के गुस्से पर काबू पाने के लिए बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमतों में 54 रुपये की कटौती कर दी है। अब जो सिलेंडर 901 रुपये में मिलता था वो 847 में मिलेगा।

वहीं, तेल कंपनियां भी लोगों पर खासा मेहरबान हो रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार को देखते हुए पेट्रोल की कीमतों में तीन रुपये प्रति लीटर की कमी कर दी है। यह कीमतें मंगलवार देर रात से लागू हो गई हैं।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की घटती कीमतों को देखते हुए कंपनियों ने ऐसा फैसला लिया है। इस माह के भीतर ही कंपनियों ने चौथी बार कीमतों में कटौती की है। यह कीमतें अलग-अलग शहरों में अलग-अलग होंगी।

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 66.09 रुपये से घटकर 63.09 रुपये प्रति लीटर हो गई है। पिछले दो महीने में दिल्ली में पेट्रोल 7.62 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो चुका है। मुंबई में पेट्रोल 3.15 रुपये और कोलकाता में 3.13 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ है।

माना जा रहा है कि कर्नाटक चुनाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने तेल कंपनियों को बड़ी राहत देने के लिए तैयार किया है। जहां लोगों को सरकार और तेल कंपनियों की ओर से कुछ राहत मिली है, वहीं दिल्ली एनसीआर में अमूल दूध की कीमतों में प्रति लीटर दो रुपये की बढ़ोतरी हो गई है।

शहर , पुरानी कीमत, नई कीमत , कमी

दिल्ली , 66.09 , 63.09 , 3.00

कोलकाता , 73.48 , 70.35 , 3.13