Showing posts with label cricket news india. Show all posts
Showing posts with label cricket news india. Show all posts

Friday, 17 May 2013

श्रीशांत और चंदीला को लड़कियां भी सप्लाई की गईं

नई दिल्ली।। आईपीएल में मैच फिक्सिंग के लिए राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेटरों ने बुकीज से सिर्फ पैसे नहीं लिए। दिल्ली पुलिस को बुकीज के फोन कॉल्स से जो सबूत मिले हैं, उससे पता चलता है कि गिरफ्तार किए गए कम से कम दो क्रिकेटरों को लड़कियां भी सप्लाई की गई थीं। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुकाबिक, सट्टेबाजों की रिकॉर्डेड बातचीत से पता चलता है कि दो बुकियों मनन और चांद ने एस. श्रीशांत और अजीत चंदीला के लिए कम से कम तीन बार लड़कियों की व्यवस्था की थी। दिल्ली पुलिस के एक ऑफिसर ने बताया कि इन बातचीतों में कई बार लड़कियों को भेजने और उनके पहुंचने का जिक्र आता है।

इस बीच पूरे मामले में पहली बार श्रीशांत का पक्ष सामने आया है। टीम इंडिया के इस पूर्व खिलाड़ी ने माना कि वह स्पॉट फिक्सिंग में शामिल थे। कोर्ट में पेश किए जाने से पहले मलयालम टीवी चैनलों से बातचीत करते हुए श्रीशांत ने कहा कि मैंने गलती की है।

राजस्थान रॉयल्स के एक तीसरे खिलाड़ी ने भी बुकी की ओर से भेजी गई इस 'सेवा' का सुख लिया, लेकिन बताया जा रहा है कि वह स्पॉट फिक्सिंग के रैकेट में शामिल नहीं थे। श्रीशांत के कजन बताए जाने वाले बुकी जीजू उर्फ बीजू ने भी एस्कॉर्ट्स की सर्विस ली। मुंबई के खार एरिया से बुधवार देर रात जब श्रीशांत और जीजू को गिरफ्तार किया गया, तो उनके साथ लड़कियां थीं। दोनों अलग-अलग गाड़ियों में आरजी नाइटक्लब भी गए थे। इस रैकेट में शामिल एक बुकी पिछले सात तक राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा था। उस खिलाड़ी का नाम अमित कुमार बताया जा रहा है।

दिल्ली के पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार ने बताया कि बुकीज के फोन कॉल्स से पता चलता है कि ये लोग दो गिरफ्तार क्रिकेटरों को लड़कियां सप्लाई कर रहे थे, लेकिन हम उन लड़कियों के खिलाफ कोई चार्ज नहीं लगाया हैं क्योंकि वे स्पॉट फिक्सिंग रैकेट का हिस्सा नहीं हैं।

पुलिस कमिश्नर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि इस पूरे रैकेट को सलमान नाम का शख्स दुबई से ऑपरेट कर रहा है। मार्च में पुलिस ने गृह मंत्रालय से इस आरोपी का फोन टैप करने की इजाजत मांगी थी। हालांकि यह पता नहीं चला है कि सलमान उसका असली नाम है या नकली। फोन पर होने वाली उनती बातचीत से पता चला था कि आईपीएल-6 में कई मैच फिक्स होने वाले थे।

Thursday, 16 May 2013

स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में श्रीसंत समेत 3 खिलाड़ी गिरफ्तार


नई दिल्ली: स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में भारतीय क्रिकेटर श्रीसंत को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस ने श्रीसंत को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है। आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स के दो और खिलाड़ियों को भी इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है। इन दोनों खिलाड़ियों के नाम है अंकित चौहान और अंजित चंडालिया। इनके खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश का केस दर्ज किया गया है। 

दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने श्रीसंत को स्पाट फिक्सिंग में कथित भूमिका के आरोप में कल रात मुंबई में उनके दोस्त के घर से जबकि दो अन्य क्रिकेटरों को नरीमन प्वाइंट में टीम होटल से गिरफ्तार किया। इन खिलाड़ियों को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में मैच के बाद टीम होटल लौटने पर गिरफ्तार किया गया। मुंबई ने राजस्थान रायल्स को इस मैच में 14 रन से हराया था। 

दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि आईपीएल के पिछले मैचों में स्पाट फिक्सिंग में भूमिका के लिये इन खिलाड़ियों पर नजर रखी जा रही थी। उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि किन मैचों पर नजर रखी गयी थी। पुलिस ने इसके साथ इस मामले में मुंबई में सात और दिल्ली में तीन सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को दिल्ली के दो अन्य सट्टेबाजों की तलाश है। बताया जा रहा है कि कुछ और खिलाड़ी भी शक के दायरे में है। 

आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि उन्हें इस घटना की विस्तृत जानकारी का इंतजार है। राजस्थान रायल्स के सीईओ रघु अय्यर ने कहा कि देर रात दिल्ली पुलिस ने तीन खिलाड़ियों को गिरफ्तार किया है और टीम प्रबंधन जांच में मदद कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘राजस्थान रायल्स की भ्रष्टाचार पर शून्य सहिष्णुता की नीति रही है और यदि आरोप साबित हो जाते हैं तो हम कार्रवाई करेंगे।

Thursday, 28 March 2013

क्रिकेटर जेसी राइडर झगड़े में घायल, कोमा में गए


क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी जेसी राइडर क्राइस्टचर्च में एक पब के बाहर झगड़े में घायल हो गए। उनके सिर में गंभीर चोटें आई हैं और वह कोमा में चले गए हैं।

28 वर्षीय राइडर आइपीएल में खेलने के लिए उड़ान भरने वाले थे। इस साल उनका करार दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ है। उन्हें लगभग तीन लाख डॉलर में अनुबंधित किया गया है। इससे पहले वह रॉयल चैलेंजर बेंगलूर और पुणे वॉरियर्स के लिए खेल चुके हैं।

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट करते हुए राइडर के प्रति सहानुभूति और समर्थन व्यक्त किया है। वहीं उनके साथी खिलाड़ी उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हुए सोशल मीडिया पर संदेश भेज रहे हैं।

गौरतलब है कि अत्यधिक शराब के सेवन के बाद झगड़े के कारण पहले भी वह विवाद में आ चुके हैं और टीम से बाहर हो चुके हैं। बोर्ड ने पहले उनकी विशेषज्ञों से काउंसलिंग भी करवाई थी।

राइडर ने न्यूजीलैंड की तरफ से अब तक 18 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने करीब 41 की औसत से 1269 रन बनाए हैं। उन्होंने तीन शतक लगाए हैं। वहीं 39 वनडे मैचों में उन्होंने 34 की औसत से 1100 रन बनाए हैं।

Saturday, 21 April 2012

भाजपा की जीत या कांग्रेस की हार : अजय पाण्डेय

हालांकि कांग्रेस इस बात से इत्तेफाक नहीं रखती कि दिल्ली नगर निगम चुनाव, विधानसभा चुनाव का सेमी फाइनल है, वो इस बात को सिरे से खारिज कर रही है कि इन चुनावों के परिणाम विधानसभा चुनावों पर असर डालेंगे । कांग्रेसी नेता इसे नगर निगम चुनाव के रूप में ही देखने की नसीहत दे रहे और चुनावी सेमी पफाइनल को मीडिया की उपज बता रहे हैं। अब कांग्रेस चाहे इसे मीडिया की उपज बताये फिर चुनाव बाद मीडिया में अक्सर दी जाने वाली चुनावी दलील दे, यह परिणाम दिल्ली की बदलती हुई राजनीतिक परिपाटी को जरूर दर्शाता है। किसी भी राज्; में जब स्थानी; चुनाव होते हैं तो सबसे ज्यादा उस राज्य की सत्ताधारी पार्टी और सरकार की साख दाव पर लगी रहती है। ;हां भी वैसा ही हुआ चुनाव की कमान प्रदेश में सत्तानशीं शीला दीक्षित को सौंप दी गई। उन्होंने दमखम से पार्टी का प्रचार प्रसार तो किया लेकिन उस प्रचार में इतना भी दम नहीं था जिससे वो नगर निगम के तीनों हिस्सों में से किसी एक में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा सके। बहरहाल हर चुनाव के बाद हारी हुई पार्टी एक सामान्य और पुरानी परंपराओं का निर्वहन करते हुए चुनावी मंथन जरूर करती है जैसा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हार के बाद राहुल गाँधी ने किया था। लेकिन हकीकत यह है कि कोई भी पार्टी इन चुनावी मंथनों से सबक नहीं लेती। वस्तुतः दिल्ली की जो स्थिति है वो केन्द सरकार बनाम राज्य सरकार बनाम स्थानी; निकायों की त्रिगुट ध्रुवों में बंटी हुई है। कांग्रेस अपने चुनाव प्रचार में भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाते समय यह भूल गई कि यह भ्रष्टाचार उसी की कोख से पैदा होकर, उसी के आगोश में पोषित हुआ था, ,ऐसे में कांग्रेस द्वारा अपने ही राज्य में भ्रष्टाचार की बात करना उसकी राजनीतिक परिपक्वता पर सवालिया निशान लगाता है। कांग्रेस के कुछ नेता कहते हैं यह स्थानी; चुनाव था, जिसमें स्थानी; मुद्दे हावी होते हैं यह सही भी है लेकिन क्या कांग्रेस के पास इस बात का जवाब है कि वो उत्तर प्रदेश में क्यों हार गई? वहां भी कांग्रेस ने स्थानी; मुद्दों के ही तार छेड़े थे। राहुल से लेकर बड़े-बड़े पार्टी सिपहसालारों ने स्थानी; मुद्दों तक की ही बात की। भ्रष्टाचार, महंगाई आदि जैसे मुद्दों पर जब भी पूछने की कोशिश की गई सबने यही कहा कि यह राज्य स्तरीय चुनाव है जहां यहीं के मुद्दे हावी रहेंगे लेकिन प्रदेश में क्या हुआ सबके सामने है। दरअसल इस तरह के बयां राजनीतिक परम्परा के निर्वहन के अलावा कुछ और नहीं। कांग्रेस जिस चुनाव को जीतने के लिए पूर्व में न जाने कितने जतन किए सत्ता में रहते हुए उसने निगम को तीन हिस्सों तक में बांट दिया । लेकिन उसके सारे दाव उल्टे पड गए । आज यह प्रश्न दीगर है कि कांग्रेस हार के लिए किसे जिम्मेदार ठहराएगी ? क्या भाजपा ने अच्छा प्रदर्शन किया इसलिए उसकी हार हुई, या फिर उसने भ्रष्टाचार, महंगाई आदि को मुद्दा बनाकर मतदाताओं को यह भरोसा दिला दिया कि कांग्रेस ने मान लिया कि वाकई राजधानी में भ्रष्टाचार और मंहगाई है और दिल्ली की जनता इतना तो जानती ही है कि यह मंहगाई और भ्रष्टाचार की जननी कौन है?

Saturday, 25 February 2012

भारत की फाइनल की राह में आया श्रीलंका

होबार्ट - श्रीलंका ने भारत के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। अंदरूनी कलह से जूझती टीम इंडिया के सामने अब सीबी सीरीज़ के फाइनल में पहुंचने का रास्ता बेहद मुश्किल हो गया है। शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया पर श्रीलंका की 3 विकेट की जीत के बाद अब टीम इंडिया को अपने दोनों मैच जीतने होंगे।

रविवार को सिडनी में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। इसके बाद 28 फरवरी को होबार्ट में टीम श्रीलंका के सामने होगी। सीबी सीरीज़ के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम को ये दोनों मैच हर हाल में जीतने होंगे।

शुक्रवार को श्रीलंका ने आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से रौंदकर पूरे टूर्नामेंट को खोल दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 280 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका ने 7 विकेट खोकर 283 रन बना लिए। अब यहां से कोई भी टीम फाइनल में पहुंच सकती है। सीबी सीरीज़ में यह श्रीलंका की लगातार तीसरी जीत है और अब यह टीम प्वॉइंट टेबल में शीर्ष पर है। अब सभी टीमों के पास दो-दो मैच हैं।

शुक्रवार के मैच से पहले भारत के लिए टूर्नामेंट में जाने का समीकरण साफ था। या तो टीम इंडिया अपने बाकी बचे दो मैच जीते या फिर श्रीलंका तीनों मैच हारे। चूंकि, श्रीलंका ने शुक्रवार को खेला गया मैच जीत लिया है, इसलिए अब टीम इंडिया के पास सिर्फ अपनी जीत का रास्ता बचा है। फाइनल में सीट बुक करने के लिए टीम इंडिया को कमर कसनी होगी और बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे।