Wednesday 9 October 2013

अब सीबीआई खोलेगी नागर स्कैंडल की परतें

जयपुर। राजस्थान के पूर्व डेयरी मंत्री बाबूलाल नागर पर लगे बलात्कार के आरोपों की जांच का जिम्मा अब केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) ने संभाल लिया है। ब्यूरो सूत्रों के अनुसार राजस्थान सरकार के आग्रह और केन्द्र सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के बाद सीबीआई ने बुधवार को एक मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि एक युवती की ओर से पूर्व मंत्री नागर पर सरकारी बंगले में दुष्कर्म के आरोप लगाए गए थे। सीबीआई से पूर्व इस मामले की जांच सीआईडी-सीबी कर रही थी। जांच के दौरान ही बलात्कार के आरोपों का सामना कर रहे राजस्थान के पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर को अपने मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। सीबीआई के सूत्रों के अनुसाार जांच एजेंसी ने 35 साल की युवती के यौन उत्पीडन के आरोपों के मद्देनजर जांच एजेंसी ने इस सिलसिले में राज्य के पूर्व डेयरी खादी एवं ग्रामीण उद्योग मंत्री पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं(323 और 376) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इस सिलसिले में जल्द ही नागर से पूछताछ करेगी।

No comments:

Post a Comment