Thursday 28 March 2013

क्रिकेटर जेसी राइडर झगड़े में घायल, कोमा में गए


क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी जेसी राइडर क्राइस्टचर्च में एक पब के बाहर झगड़े में घायल हो गए। उनके सिर में गंभीर चोटें आई हैं और वह कोमा में चले गए हैं।

28 वर्षीय राइडर आइपीएल में खेलने के लिए उड़ान भरने वाले थे। इस साल उनका करार दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ है। उन्हें लगभग तीन लाख डॉलर में अनुबंधित किया गया है। इससे पहले वह रॉयल चैलेंजर बेंगलूर और पुणे वॉरियर्स के लिए खेल चुके हैं।

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट करते हुए राइडर के प्रति सहानुभूति और समर्थन व्यक्त किया है। वहीं उनके साथी खिलाड़ी उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हुए सोशल मीडिया पर संदेश भेज रहे हैं।

गौरतलब है कि अत्यधिक शराब के सेवन के बाद झगड़े के कारण पहले भी वह विवाद में आ चुके हैं और टीम से बाहर हो चुके हैं। बोर्ड ने पहले उनकी विशेषज्ञों से काउंसलिंग भी करवाई थी।

राइडर ने न्यूजीलैंड की तरफ से अब तक 18 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने करीब 41 की औसत से 1269 रन बनाए हैं। उन्होंने तीन शतक लगाए हैं। वहीं 39 वनडे मैचों में उन्होंने 34 की औसत से 1100 रन बनाए हैं।

No comments:

Post a Comment