Monday 15 July 2013

पब में 100 स्कूली छात्र-छात्राओं को परोसे जा रहे थे शराब

pub
पुलिस और एक्साइड विभाग की टीम ने गुड़गांव में एमजी रोड के डीटी सिटी सेंटर मॉल के एक बार में रविवार को छापामारी के बाद पुलिस ने सौ से अधिक स्कूली छात्र-छात्राओं को पकड़ा। 'सेक्स ऐंड स्मोक' थीम के नाम से आयोजित पार्टी में छात्र-छात्राओं को न केवल वाइन सर्व की जा रही थी, बल्कि हुक्का भी मुहैया कराया गया था। सभी बच्चे शहर के नामी स्कूलों में पढ़ते हैं। बच्चों को पैरंट्स के हवाले कर दिया गया। नियमों के मुताबिक बार में स्कूली बच्चों व नाबालिगों की एंट्री ही नहीं हो सकती है। पुलिस ने बार मालिक व मैनेजर के खिलाफ सरकारी आदेशों की अवहेलना करने और एक्साइज ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया। रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि एमजी रोड के डीटी सिटी सेंटर में सेकंड फ्लोर स्थित एक बार में स्कूली बच्चों को वाइन सर्व की जा रही है और हुक्का भी मुहैया कराया जा रहा है। इस पर जॉइंट पुलिस कमिश्नर महेश्वर दयाल, डीसीपी साउथ राहुल शर्मा, एसीपी डीएलएफ भूपेंद्र सिंह, सेक्टर 29 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह की टीम ने बार में रेड की। इस दौरान एक्साइज की टीम भी साथ थी। करीब दो घंटे तक चली कार्रवाई में सौ से अधिक स्कूली बच्चे मिले। उनकी उम्र 15 से 20 साल के बीच है। सभी गुड़गांव के रहने वाले हैं और शहर के नामी स्कूलों में पढ़ते हैं। पुलिस ने बच्चों से ही फोन करवाकर उनके पैरंट्स को मौके पर बुलाया। एक्साइज विभाग की टीम ने यहां पर वाइन व तंबाकू के कुछ सैंपल लिए। करीब दो घंटे तक बार के मैनेजर, कर्मचारियों से पूछताछ की गई। सेक्टर 29 पुलिस थाने में बार के मालिक, मैनेजर व कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। एसीपी डीएलएफ भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। बच्चों को काउंसलिंग के बाद उनके पैरंट्स के हवाले कर दिया गया। इस पार्टी में शामिल सभी बच्चे सोशल साइट के माध्यम से एक दूसरे के संपर्क में थे। बार में आयोजित पार्टी का नाम 'सेक्स ऐंड स्मोक' रखा गया था। बच्चों के पैरंट्स प्रशासनिक अधिकारी, बिल्डर, डॉक्टर, इंजीनियर हैं। बताया गया कि सभी बच्चे मोबाइल, फेसबुक व वॉट्स ऐप के अलावा दूसरी सोशल साइटों के माध्यम से एक दूसरे से संपर्क में थे। इन बच्चों के चार-पांच ग्रुप थे। रविवार को दोपहर बाद से ही पार्टी चल रही थी। दो दिन पहले ही इस पार्टी के लिए बार को बुक किया गया था। इसके लिए मोटी रकम बार संचालकों को दी गई थी। आधी रकम एडवांस में ही दे दी गई थी। पार्टी का मेन्यू पहले ही निर्धारित कर लिया गया था। पुलिस की टीम जब बार में पहुंची सभी बच्चे शराब और हुक्के के नशे में धुत होकर डीजे पर थिरक रहे थे। पुलिस ने बच्चों के पैरंट्स से लिखवाकर लिया कि वह इस प्रकार की गलती दोबारा नहीं होने देंगे। इतनी बड़ी संख्या में एक बार से स्कूली बच्चों के पकड़े जाने का यह पहला मामला गुड़गांव में आया है। एसीपी डीएलएफ भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने एक्साइज डिपार्टमेंट को बार को सील करने व लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की है।

No comments:

Post a Comment