Monday 1 April 2013

मैं अपना खून जला रहा हूं, आप पसीना बहाओ


आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के अनशन का आज 11 वां दिन है।

सोमवार को मेडिकल चेकअप के बाद उनकी सेहत स्थिर बताई गई। हालांकि उनका वजन करीब आठ किलोग्राम कम हो गया है, जिसकी वजह से वह कमजोरी महसूस कर रहे हैं।

अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को ऐलान किया कि उनका उपवास अभी लंबा चलेगा। उन्होंने कहा, ‘मैं अपना खून जलाने के लिए तैयार हूं और आप अपना पसीना बहाइए।’

केजरीवाल ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई दशकों से लड़ी जा रही है। अब हम इंतजार नहीं कर सकते। अब लड़ाई आर-पार की होगी।

इस दौरान उपवास तोड़ने की समर्थकों की गुजारिश पर अरविंद ने सवाल किया कि भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस व गांधीजी की जिंदगी जरूरी नहीं थी क्या?

उन्होंने कहा कि देश ज्यादा जरूरी है। इसे बचाने के लिए जिंदगी को दांव पर लगाना पड़ेगा। अरविंद ने कहा कि जिंदगी का क्या भरोसा, वह तो हमारे-आपके हाथ में नहीं है।

सोमवार तक केजरीवाल का हेल्थ कार्ड
ब्लड प्रेशर: 109/74
पल्स रेट: 76
कीटोन: 2+ से 3+ के बीच
सुगर: 120

No comments:

Post a Comment