Sunday 10 June 2012

विकल्पों की सूची में सबसे ऊपर दादा

नई दिल्ली। नए राष्ट्रपति के लिए ज्यादातर संभावनाएं और समीकरण वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी के नाम पर आकर सिमट जा रहे हैं। राष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना जारी होने में अब तीन दिन ही बचे हैं, लेकिन संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी की बंद मुट्ठी के चलते किसी दूसरे नाम के विकल्प अभी भी खुले माने जा रहे हैं। संकेत हैं कि सोनिया 72 घंटों के भीतर राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी की घोषणा कर सकती हैं। 15 जून के आसपास संप्रग के सभी दलों की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का परचा भरवाया जाएगा। पिछले सोमवार को कांग्रेस कार्यसमिति ने राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के चयन का अधिकार पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंप दिया था। तबसे कांग्रेस अध्यक्ष ने सहयोगी दलों से राय-मशविरा तेज कर दिया है। इस कड़ी में सोनिया ने द्रमुक सुप्रीमो एम. करुणानिधि से फोन पर बात की। कांग्रेस अध्यक्ष के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल की इस बाबत तृणमूल सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से फोन पर मंत्रणा हो चुकी है। शुक्रवार रात को अहमद पटेल ने नॉर्थ ब्लॉक जाकर प्रणब मुखर्जी से लंबी बातचीत भी की। वहां से लौटने के बाद पटेल सीधे दस जनपथ गए और फिर कांग्रेस अध्यक्ष के साथ करीब एक घंटे तक उनकी बैठक चली। सूत्रों के मुताबिक, सोनिया की कोशिश है कि राष्ट्रपति पद के संप्रग के उम्मीदवार के नामांकन के समय गठबंधन के सभी घटकों के प्रमुख नेता मौजूद रहें। वह इस नामांकन को संप्रग की एकजुटता के रूप में पेश करना चाहती हैं। राष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम पर संप्रग से मुहर लगवाने के बाद कांग्रेस के मैनेजर राजग समेत दूसरे विपक्षी दलों के साथ सर्वसम्मति का प्रयास भी करेंगे। कांग्रेस के उच्चपदस्थ सूत्र मान रहे हैं कि मौजूदा हालात में संप्रग और उसके बाहर सबसे ज्याद सहमति प्रणब मुखर्जी के नाम पर ही बन सकती है। माना जा रहा है कि ममता बनर्जी भी अंदर से भले न चाहती हों, लेकिन प्रणब के नाम का वह विरोध नहीं कर सकतीं। अभी सरकार में प्रणब की अनिवार्यता और दूसरे कुछ विषय उठाकर कांग्रेस में एक ताकतवर खेमा अभी भी उनकी दावेदारी पर सवाल उठा रहा है। इस सियासी असमंजस में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के भी रायसीना हिल्स पहुंचने की संभावनाएं पूरी तरह खारिज नहीं की जा रही हैं। शनिवार को कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा भी कि अभी राष्ट्रपति के लिए किसी का नाम तय नहीं हुआ है। इस पर चर्चा जारी है।

No comments:

Post a Comment