Showing posts with label hindi news in delhi. Show all posts
Showing posts with label hindi news in delhi. Show all posts

Thursday, 6 June 2013

आप बोलेंगे और हो जाएगा खुद-ब-खुद टाइप

नई दिल्ली: साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने आज मार्केट में गैलेक्सी टैब 3 के दो मॉडल्स उतारे हैं। कंपनी इसको दो स्क्रीन साइज में ला रही है। इसमें एक का स्क्रीन साइज 8.3 इंच और दूसरा 10.1 इंच का रहेगा।

इसमें अहम बात यह है कि 8 इंच वाले टैब 3 के एक फीचर की मदद से आप बोलेंगे और मेल खुद-ब-खुद टाइप हो जाएगी। हालांकि सैमसंग ने अभी तक दोनों टैबलेट्स की कीमत का खुलासा नहीं किया है।

दोनों टैबलेट एंड्रॉयड 4.2 जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे। दोनों टैबलेट केवल वाईफाई नेटवर्क 3जी और वेरिएंट्स को सपोर्ट करेंगे।

Wednesday, 5 June 2013

गणित की यह गुत्थी सुलझाइए और करोड़पति बन जाएं

करोड़पति बनने की ख्वाहिश रखने वालों के लिए यह एक बेहतरीन मौका है। उन्हें अपनी इस ख्वाहिश को पूरा करने के लिए बस गणित के एक सवाल को हल करना होगा।

हालांकि गणित की इस गुत्थी को सुलझाना इतना आसान नहीं है। सालों से यह सवाल बुद्धिमान लोगों को हैरत में डाले हुए है। इसी को हल करने के लिए डलास के एक अरबपति बैंकर 10 लाख डॉलर इनाम देंगे।

रोडे आईलैंड स्थित अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी ने घोषणा की है कि बील कंजेक्चर नामक इस सवाल के हल के लिए इनाम की राशि बढ़ाकर 10 लाख डॉलर कर दी गई है।

यह नंबर थ्योरी से संबंधित सवाल है। सवाल और इनाम का नाम डी एंड्रयू ‘एंडी’ बील के नाम पर रखा गया है। यह डल्लास के बैंकर हैं और नंबर थ्योरी में उनकी गहरी रुचि है। वे ही इनाम की राशि प्रदान करेंगे।

बील कंजेक्चर से पहले इसी तरह के गणित के एक सवाल ‘फर्मेट्स लास्ट थ्योरम’ को वर्ष 1990 में एंड्रयू विल्स ने रिचर्ड टेलर के साथ मिलकर हल किया था।

फेसबुक पर दोस्तों से शेयर करिए 1 जीबी तक की फाइल

अब आप फेसबुक पर दोस्तों के साथ 1 जीबी तक की फाइल शेयर कर सकते हैं। एक साल तक केवल इन्विटेशन और बीटा वर्जन के बाद फेसबुक इंटिग्रेटेड ऐप पाइप आज से शुरू हो गया है।

वैसे तो आज ड्रॉप बॉक्स और गूगल ड्राइव जैसे कई ऑप्शंस हैं, जिनसे बड़ी फाइलें शेयर की जा सकती हैं, लेकिन पाइप का सोशल नेटवर्किंग साइट से जुड़ना इसे खास बना देता है।

इसे इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है। केवल ड्रैग ऐंड ड्रॉप से फाइल किसी दोस्त को भेजी जा सकती है। पाइप से आप फेसबुक के ऐप सेंटर में जाकर जुड़ सकते हैं।

इस ऐप को बर्लिन की कंपनी पाइप ड्रीम टेक्नॉलज़ीज ने डिवेलप किया है। चूंकि यह आपके फेसबुक अकाउंट से जुड़ा होगा, इसलिए आप इस सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर दोस्तों के साथ रियल टाइम में 1 जीबी तक की फाइल ट्रांसफर कर सकते हैं।

आप और आपके दोस्त के ऑनलाइन होने पर पाइप P2P (पियर-टु-पियर) कनेक्शन बनाता है। दोनों कम्प्यूटर के बीच कॉन्टैक्ट के लिए इस ऐप में पाइप न तो किसी सर्वर का इस्तेमाल करता है और न ही आपकी फाइल फेसबुक के जरिए ट्रांसफर करता है। अगर कोई ऑफलाइन है और आप कोई फाइल भेजना चाहते हैं, तो पाइप उसे एक लॉकर में स्टोर करता है। इन लॉकर्स में 100एमबी तक ही डेटा स्टोर किया जा सकता है, हालांकि आप जितने चाहें, उतने लॉकर यूज़ कर सकते हैं।

पाइप अभी केवल डेस्कटॉप कम्प्यूटर पर इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसके मोबाइल वर्जन पर काम चल रहा है। इसका आईओएस वर्जन तैयार हो चुका है, ऐंड्रॉयड वर्जन डिवेलप किया जा रहा है।

Friday, 31 May 2013

नए रूप में आया जीमेल, ऐसे पा सकते हैं आप तुरंत





















अगर आप जीमेल यूजर हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। आपका जीमेल इनबॉक्स जल्द ही नए रूप में नजर आएगा। साथ ही आपके लिए ई-मेल मैनेज करना अब और आसान हो जाएगा। आप अपने इनबॉक्‍स को अपने हिसाब से कंट्रोल कर सकेंगे। गूगल ने टैब सुविधा के साथ जीमेल इनबॉक्‍स का नया डिजाइन पेश किया है। नया डिजाइन पीसी और मोबाइल दोनों तरह के यूजर को ध्‍यान में रखते हुए बनाया गया है। गूगल का मानना है कि इस नए डिजाइन से लोगों के लिए जरूरी और गैर-जरूरी मेल में अंतर करना आसान हो जाएगा।

टैब्स से होगी आसानीः जीमेल का नया इनबॉक्स किसी वेब ब्राउज़र की तरह नजर आएगा। गूगल ने इनबॉक्स में पांच टैब्स की सुविधा दी है- प्राइमरी, सोशल, प्रमोशनल, फोरम और अपडेट्स। आपके जीमेल अकाउंट में आने वाले अलग तरह के मेल्स को इन अलग-अलग टैब्स में बांटा जाएगा। इस तरह जरूरी मेल्‍स को पढ़ना आसान हो जाएगा। साथ ही एक नजर में ही पता चल जाएगा कि आपके इनबॉक्‍स में नए ई-मेल कौन से हैं और उन्हें पढ़ना आपके लिए कितना जरूरी है।

हर मेल का ठिकाना तय होगा: जीमेल के नए इनबॉक्‍स में आप अपने ई-मेल्‍स को अलग-अलग कैटिगरीज में बांट सकेंगे। आपके जरूरी मेल प्राइमरी कैटिगरी में आएंगे। टि्वटर-फेसबुक जैसी सोशल साइट्स से जुड़े ईमेल सोशल टैब में चले जाएंगे। ग्रुपॉन-फैब जैसी कंपनियों से आने वाले ऑफर प्रमोशन कैटिगरी में होंगे। नोटिफेकिशेंस, बिल जैसे मेल अपडेट टैब के जरिए दिखाई देंगे। ग्रुप ई-मेल्स फोरम में दिखेंगे। नए इनबॉक्स को आसानी से कस्‍टमाइज भी कर सकते हैं। ड्रैग और ड्रॉप के जरिए ई-मेल्‍स एक टैब से दूसरे टैब में भेजे जा सकेंगे। हालांकि अभी जीमेल ने यूजर्स को अपनी मर्जी के टैब बनाने की सुविधा नहीं दी है।

कैसे मिलेगा नया जीमेलः आने वाले कुछ हफ्तों में जीमेल के सभी यूजर्स नए तरह का इनबॉक्‍स इस्‍तेमाल कर पाएंगे। अगर आप यह नया इनबॉक्स तुरंत पाना चाहते हैं, तो जीमेल सेटिंग्स में जाकर Configure inbox पर क्लिक करिए। जिन्हें पुराना वाला जीमेल इनबॉक्‍स ही पसंद है, उन्हें भी घबराने की जरूरत नहीं है। सारे टैब्‍स स्विच ऑफ कर देने पर जीमेल इनबॉक्स पुराने रूप में ही दिखेगा।

Thursday, 30 May 2013

मंगल पर मिला चूहा!

वाशिंगटन। मंगल पर जीवन की तलाश में गए नासा के रोवर क्यूरॉसिटी वहां चूहा मिला है। रोवर की गतिविधियों पर नजर रखने वाले कुछ उत्साही लोगों ने दावा किया है। इनका कहना है कि रोवर के मास्ट कैमरे ने लाल ग्रह की सतह पर एक पिक्चर ली है जिसमें नारंगी रंग का एक चूहा दिख रहा है। हालांकि कई अन्य इसे महज एक छोटी चट्टान की तस्वीर मान रहे हैं।

पिछले साल 28 सितंबर को ली गई इस तस्वीर में रॉकनेस्ट साइट को दिखाया गया है। यूएफओ साइटिंग्स डेली की वेबसाइट पर डाली गई तस्वीर को देखकर वेबसाइट के फाउंडर स्कॉट वारिंग ने इसे चूहा प्रजाति के एक जीव की तस्वीर करार दे दिया। उनका कहना है कि तस्वीर में दिख रही आकृति किसी चूहे या गिलहरी जैसी है।

हालांकि इस तस्वीर को देखने वाले कई अन्य लोगों का कहना है कि इसकी आकृति और रंग को देखकर लगता है कि यह कोई मामूली चट्टान भर है।