Showing posts with label cricket news. Show all posts
Showing posts with label cricket news. Show all posts

Monday, 3 June 2013

फेसबुक पर स्टार को पहचानने में अब नहीं होगा धोखा

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने ट्विटर की तरह वेरिफाइड पेज और वेरिफाइड अकाउंट्स लांच किए हैं।

अब आप फेसबुक पर यह आसानी से जान पाएंगे कि आपके फेवरेट स्टार का सही अकाउंट कौन सा है? इससे पहले सोशल नेटवर्किंग साइट पर सही और गलत अकाउंट के बारे में जानना मुश्किल था।

अभी फेसबुक ने इस तरह के पेज की शुरूआत सेलिब्रिटी, जर्नलिस्ट, सरकारी अधिकारी, पॉपुलर बिजनेस ब्रांड के लिए की है। नई सर्विस के बाद यूजर को सही अकाउंट की पहचान करने में आसानी होगी।

एक रिपोर्ट के मुताबिक 'वेरिफाइड पेज' पर ब्लू कलर का छोटा सर्किल दिखाई देगा। इस घेरे में व्हाइट कलर का का राइट का निशान बना होगा, जो कि सही अकाउंट की पहचान होगी।

इसी निशान से आपको पता चलेगा कि जो पेज आप फॉलो करने जा रहे हैं वह सही है या नहीं। चुनिंदा इंडियन सेलिब्रिटी के वेरिफाइड अकाउंट ओपन करने के लिए क्लिक करें।

अमिताभ बच्चन

सलमान खान

प्रियंका चोपड़ा

एमएस धोनी

सचिन तेंदुलकर

वैज्ञानिकों ने ढूंढा तीन सींग वाला डायनासौर

वाशिंगटन। जीवाश्म के आधार पर वैज्ञानिकों ने तीन सींग वाले डायनासोर की एक प्रजाति का पता लगाया है। इस प्रजाति के डायनासोर के सींग अन्य प्रजातियों से बिल्कुल अलग हैं। ये सबसे पुरानी प्रजाति ट्रिसेराटॉप्स एवं टोरोसोरस से संबंध रखते हैं। इनकी पहचान जुडीसेराटॉप्स के नाम से हुई है। इनके जीवाश्म उत्तरी मोंटना से प्राप्त हुए हैं। यही नहीं जीवाश्म के आधार पर इसी तरह की 18 प्रजातियों के अन्य डायनासोरों का अन्य क्षेत्रों में पता चला है। 

वैज्ञानिक निकोलास लॉंगरिच ने कहा कि सेरोटॉपसिड्स (सींग वाले डायनासोर) तेजी से बढ़ने वाली प्रजाति थी, ऐसे में उम्मीद है कि आगे भी हमें ऐसी खोज मिलती रहेंगी। ये प्रजाति कुछ करोड़ साल पुरानी है। बाद में इस प्रजाति की जगह नई प्रजातियों ने जन्म लिया। 

उन्होंने कहा कि आप जितने पुराने पत्थर देखते जाएंगे, नई प्रजाति मिलती जाएगी। 7.8 करोड़ साल पहले जुडीसेराटॉप्स क्रेटासियस युग में रहते थे। ये बड़े पेड़ खाते थे। 

इससे पहले भी चीनी वैज्ञानिकों ने नए डायनासोर की प्रजाति का पता लगाया था। ये डायनासोर मांसभक्षी थे और दक्षिण पश्चिमी चीन के युन्नान प्रांत में लगभग 18 करोड़ साल पहले या पूर्व जुरासिक युग के दौरान पाए जाते थे। नया डायनासोर कोलोफाइसिज से संबंधित था, जो छोटे आकार का मांसभक्षी डायनासोर था।

Thursday, 30 May 2013

मंगल पर मिला चूहा!

वाशिंगटन। मंगल पर जीवन की तलाश में गए नासा के रोवर क्यूरॉसिटी वहां चूहा मिला है। रोवर की गतिविधियों पर नजर रखने वाले कुछ उत्साही लोगों ने दावा किया है। इनका कहना है कि रोवर के मास्ट कैमरे ने लाल ग्रह की सतह पर एक पिक्चर ली है जिसमें नारंगी रंग का एक चूहा दिख रहा है। हालांकि कई अन्य इसे महज एक छोटी चट्टान की तस्वीर मान रहे हैं।

पिछले साल 28 सितंबर को ली गई इस तस्वीर में रॉकनेस्ट साइट को दिखाया गया है। यूएफओ साइटिंग्स डेली की वेबसाइट पर डाली गई तस्वीर को देखकर वेबसाइट के फाउंडर स्कॉट वारिंग ने इसे चूहा प्रजाति के एक जीव की तस्वीर करार दे दिया। उनका कहना है कि तस्वीर में दिख रही आकृति किसी चूहे या गिलहरी जैसी है।

हालांकि इस तस्वीर को देखने वाले कई अन्य लोगों का कहना है कि इसकी आकृति और रंग को देखकर लगता है कि यह कोई मामूली चट्टान भर है।

यह घटना नहीं होती तो भारत में आम विदेश से आता

गर्मी का महीना चिलचिलाती धूप और पसीने के कारण शायद ही किसी को पसंद आता होगा। लेकिन आम का मीठा स्वाद याद आने पर गर्मी का मौसम भी सुहाना लगने लगता है क्योंकि आम इसी मौसम में फलता है। आम की चटनी, आम की खटाई और पके आम का स्वाद याद कीजिए, यकीनन मुंह में पानी आ गया होगा। 

शायद कुछ ऐसा ही आज से कई हजार साल पहले राम भक्त हनुमान जी के साथ हुआ होगा। अगर हनुमान जी की ऐसी हालत नहीं हुई होती तो शायद भारत में आम का पेड़ नहीं होता और पड़ोसी देश से आम खरीदकर मंगाया जाता है। भारत में आम के आने की घटना का संबंध रामायण से है। रामायण की कथा के अनुसार रावण जब सीता का हरण करके लंका ले गया तब सीता की खोज में राम जी ने हनुमान को लंका भेजा। 

हनुमान जी समुद्र पार करके रावण की नगरी लंका पहुंचे। इन्हें पता चला कि रावण ने माता सीता को आशोक वाटिका में रखा हुआ है। आशोक वाटिका में पहुंचकर हनुमान जी सीता से मिले और यहां के फलों को देखकर इनके मुंह में पानी आ गया। माता सीता से आज्ञा लेकर हनुमान जी फलों को खाने लगे। लेकिन जब हनुमान जी ने आम खाया तो इसके अद्भुत स्वाद से तृप्त हो गये। 

इनके मन में विचार आया कि यह अद्भुत फल भगवान राम को भेंट किया जाए। इसलिए लंका दहन करने के बाद जब वापस लौटने लगे तो तब एक बड़ी सी गठरी में आम को बांधकर अपने साथ ले आए। हनुमान जी ने लंका में किस तरह से माता सीता रहती हैं यह सब हाल बताया। इसके बाद प्रेम पूर्वक अपने साथ लाये हुए आम भगवान को भेंट किया। 

श्रद्धा और प्रेम पूर्वक हनुमान जी द्वारा लाये गये फल को खाकर भगवान राम भी आनंदित हो गये। राम सहित लक्ष्मण जी ने भी आम के मीठे स्वाद का आनंद लिया और गुठलियों को फेंक दिया। इन गुठलियों से आम का पौधा जन्म लिया और समय के साथ देश के विभिन्न भागों में इसका विस्तार होता गया। 

भगवान राम के जूठे गुठलियों से आम का पेड़ भारत में जन्मा है इसलिए आम को भगवान राम का प्रसाद भी माना जाता है। माना जाता है कि जब आम के पेड़ पर फल लग जाता है तब इस पर हनुमान जी का निवास होता है। इसलिए बुरी शक्तियां आम के पेड़ के आस-पास से दूर रहती हैं।

Tuesday, 28 May 2013

दिल्ली में तोड़े जाएंगे अवैध धार्मिक स्थल

धार्मिक आस्था की आड़ लेकर राजधानी की सड़कों व गली-मोहल्लों में जगह-जगह सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध रूप से बनाए गए धार्मिक स्थलों को अब ढहाया जाएगा। 

धार्मिक स्थलों की आड़ में सरकारी जमीन कब्जाने के मामलों को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति एस. मुरलीधर व आरएस एंडलॉ की खंडपीठ ने दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि वह तुरंत इस मामले में बैठक बुलाएं, जिसमें यह तय किया जाए कि इन अवैध धार्मिक स्थलों को कैसे समयबद्ध तरीके से ढहाकर जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाए। 

खंडपीठ ने कहा कि दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव दो सप्ताह के अंदर गृह मंत्रलय के संयुक्त सचिव, दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव, डीडीए के उपाध्यक्ष, दिल्ली पुलिस आयुक्त व दिल्ली सरकार के गृह विभाग के विशेष सचिव के साथ बैठक करें। इसके बाद अदालत में रिपोर्ट दायर करके बताया जाए कि इन अवैध निर्माण को गिराने के लिए क्या कदम उठाए गए। अब इस मामले में 22 अगस्त को सुनवाई होगी। 

उच्च न्यायालय ने अपने फैसले में कहा कि खुद एक धार्मिक कमेटी ने 75 में से 40 धार्मिक स्थलों को गिराने की अनुशंसा की है। बाकी 34 के बारे में कहा गया है कि इनको गिराने का विरोध हो सकता है, इसलिए इन स्थलों के आसपास के लोगों को समझाकर और उनसे बातचीत करके गिराया जा सकता है। 75 की सूची में एक धार्मिक स्थल को गलती से शामिल कर लिया गया था, वह अवैध तरीके से नहीं बना है। न्यायालय ने सरकार को इस बात पर भी फटकार लगाई है कि वह अपनी जमीन पर वापस कब्जा लेने में उचित कदम नहीं उठा रही है। 

अदालत ने कहा कि डीडीए अभी तक 7.82 एकड़ जमीन पर ही कब्जा ले पाया है। जो कि पर्याप्त नहीं है, इसलिए इस दिशा में जल्दी से कदम उठाए जाएं। अदालत ने दिल्ली पुलिस की भी खिंचाई की है, क्योंकि उसने अपने-अपने इलाकों में हुए अवैध निर्माण की सूची धार्मिक कमेटी को नहीं सौंपी है। 

गौरतलब है कि 17 अप्रैल को न्यायालय ने सभी एसएचओ को निर्देश दिया था कि वह अपने-अपने इलाकों में डीडीए की जमीन पर बने अवैध धार्मिक स्थल की सूची बनाकर सौंपें। परंतु उत्तरी-पूर्वी जिले के अलावा किसी अन्य ने अपनी सूची नहीं सौंपी। 

ऐसे में न्यायालय ने दक्षिण, दक्षिण-पूर्वी व बाहरी जिले के एडिशनल कमिश्नर को निर्देश दिया है कि दो सप्ताह के अंदर धार्मिक कमेटी के समक्ष अपनी रिपोर्ट पेश करें कि उनके इलाकों में कितने अवैध धार्मिक स्थल बने हुए हैं। 

वर्ष 2005 में एक मीडिया रिपोर्ट पर दिल्ली उा न्यायालय ने स्वत: संज्ञान लिया था। इस रिपोर्ट में बताया गया था कि लगभग 43,000 एकड़ सरकारी जमीन प्रयोग नहीं हो रही है या उस पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। उस समय से अब तक न्यायालय इस मामले में स्वयं निगरानी कर रहा है। 

पिछले साल जुलाई में न्यायालय ने दिल्ली सरकार व डीडीए को फटकार लगाई थी कि क्योंकि वह इस संबंध में सर्वे कराने में असफल रहे थे और डीडीए सरकारी जमीन को अपने कब्जे में नहीं ले पा रही थी।

Monday, 27 May 2013

धोनी के शेर हुए ढेर, मुंबई बना आईपीएल चैंपियन


कोलकाता। आईपीएल-6 के जंपिंग जपांग टाइप फाइनल में मैन ऑफ द मैच कैरन पोलार्ड के आतिशी पचासे के बाद लसिथ मलिंगा की अगुआई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से मुंबई ने चेन्नई को 23 रनों से हरा दिया। मैच की शुरुआत मुंबई के लिए दहलाने वाली रही तो अंत ने चेन्नई को चित कर दिया। मुंबई की जीत के बाद टीम के आइकन प्लेयर सचिन तेंडुलकर ने आईपीएल  को अलविदा कह दिया (जीत के ये रहे हीरो)। 

बीसीसीआई प्रेसिडेंट एन श्रीनिवासन, आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला और सचिव संजय जगदाले ने मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को दस करोड़ रुपए के चेक के साथ चमचमाती ट्रॉफी सौंपी। रनर अप चेन्नई को 7.5  करोड़ रुपए दिए गए। 

मुंबई ने टॉस जीतकर खराब शुरुआत से उबरते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में नौ विकेट पर 148  रन बनाए और फिर चेन्नई को 125 के स्कोर पर ही रोक दिया। चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी नॉट आउट 63 रन बनाकर भी टीम की हार नहीं टाल पाए। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई पर पहले ही ओवर में मलिंगा ने कहर बरपाते हुए माइक हसी और सुरेश रैना को पवेलियन लौटा दिया। इसके बाद मिचेल जॉनसन ने दूसरे ओवर में एस बद्रीनाथ को आउट कर चेन्नई को मुश्किल में डाल दिया। 

शुरुआती झटकों से चेन्नई नहीं उबर पाई और उसके विकेट लगातार गिरते रहे। हालाकि कप्तान धोनी दूसरे एंड पर किला लड़ाते रहे लेकिन उनका प्रयास नाकाफी रहा और मुंबई ने पहली बार आईपीएल खिताब जीत लिया। मुंबई के लिए लसिथ मलिंगा, मिचेल जॉनसन ओर हरभजन सिंह ने दो-दो विकेट लिए वहीं प्रज्ञान ओझा, रिषी धवन और कैरन पोलार्ड ने इस महामुकाबले में एक-एक विकेट अपने नाम किया।  

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ने कैरन पोलार्ड के आतिशी पचासे (32 गेंद पर 50 रन) की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 148 रन बनाए। मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही। पिछले मैच के हीरो ड्वेन स्मिथ पहले ही ओवर में आउट हो गए और दूसरे ओवर में आदित्य तारे भी चलते बने। कप्तान रोहित भी संकट के समय टीम का साथ नहीं निभा पाए और चौथे ओवर में आउट हो गए। इस तरह मुंबई ने केवल 16 रनों के स्कोर पर ही तीन विकेट खो दिए।

इसके बाद दिनेश कार्तिक और अंबाती रायुडू ने चौथे विकेट के लिए 36 रन  जोड़कर पारी को संभाला। कार्तिक को क्रिस मॉरिस ने बोल्ड कर यह साझेदारी तोड़ी। कार्तिक ने 21 रनों की उपयोगी पारी खेली। 

कार्तिक के आउट होने के बाद अंबाती और रायुडू ने टीम को 100 के स्कोर तक पहुंचाया। यहां रायुडू 37 रन बनाकर ब्रावो का शिकार हो गए। इसके बाद ब्रावो ने हरभजन, जॉनसन और मलिंगा को भी आउट कर दिया। 

दूसरी ओर पोलार्ड मौका मिलते ही रन बनाते रहे। आखिरी ओवर में पोलार्ड को केवल आखिरी दो गेंदें खेलने को मिलीं जिन पर दो गगनचुंबी छक्के जड़ पोलार्ड ने अपनी फिफ्टी पूरी की। 
सचिन ने आईपीएल को कहा अलविदा

मुंबई इंडियंस के आईपीएल का पहला खिताब जीतने के बाद टीम के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने संन्यास की घोषणा कर दी है।

सचिन ने अपने संन्यास के फैसले पर कहा कि यह सबसे उचित समय है। मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल चैंपियन बनी इसके बाद उनके संन्यास लेने का फैसला सही है।

हालांकि गावस्कर ने सचिन से कहा कि अगले सीजन का पहला मैच मुंबई में खेला जाएगा। आप क्यों नहीं पहले मैच में खेल कर मुंबई में संन्यास लें। इसके जवाब में सचिन ने कहा कि अगर ऐसा कोई ऑफर मिलता है तो वो उसके बारे में जरूर सोचेंगे। 

फाइनल में चेन्‍नई सुपर किंग्स को 23 रनों से हराकर मुंबई इंडियंस ने पहली बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया। हालांकि सचिन फाइनल में नहीं खेले लेकिन उनका योगदान मुंबई इंडियंस के लिए अहम रहा।
सचिन ने आईपीएल कैरियर में 78 मैचों में 2234 रन बनाए। मुंबई इंडियंस की टीम दूसरी बार फाइनल में पहुंची थी।