Thursday 8 August 2013

'हंगामेदार' सांसदों की लिस्ट पर बीजेपी का राज्य सभा से वॉकआउट

नई दिल्ली।। पुंछ में सैनिकों की मौत पर संसद में जारी हंगामे के बीच गुरुवार को राज्य सभा सचिवालय की ओर से जारी 'हंगामेदार' सांसदों की लिस्ट ने बीजेपी को और भड़का दिया। बीजेपी के सांसदों ने इस लिस्ट पर सख्त ऐतराज जताते राज्य सभा में जमकर हंगामा किया और फिर सदन से वॉकआउट कर दिया। हंगामा करने वाले सांसदों की इस लिस्ट में 22 सांसदों के नाम हैं। इसमें 20 बीजेपी और 2 टीडीपी के सांसद हैं। लिस्ट में बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी का नाम भी है। ईरानी ने इस पर कहा कि अगर 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' कहने पर लिस्ट में शामिल किया गया है, तो उन्हें अफसोस नहीं है। गुरुवार को राज्य सभा सचिवालय की ओर से एक बुलेटिन जारी किया गया। इसमें पिछले तीन दिन से राज्य सभा में हंगामा करने और सदन की कार्यवाही न चलने देने वाले सांसदों के नाम भी छापे गए। इन सांसदों पर आरोप लगाया गया है कि वे सदन की कार्यवाही नहीं चलने दे रहे हैं और अध्यक्ष के आसन के पास आकर हंगामा करते हैं। लिस्ट में अधिकतर सांसदों के बीजेपी के होने पर बीजेपी ने इस पर घोर आपत्ति जताई। कुछ सांसदों का दावा था कि वे कभी भी अध्यक्ष के आसन के पास नहीं गए हैं। नेता विपक्ष अरुण जेटली ने सभापति हामिद अंसारी से इस लिस्ट को हटाने की मांग की। जेटली ने कहा कि तेलंगाना के मुद्दे पर सत्ता पक्ष के मंत्री और सांसद भी आपस में भिड़े हैं, लेकिन सूची में उनका नाम नहीं डाला गया है।

No comments:

Post a Comment