Saturday 19 May 2012

चुनाव में धांधली पर राहुल व दिग्गी को नोटिस

इंदौर। मध्यप्रदेश की इंदौर की एक अदालत ने एनएसयूआई चुनाव में धांधली को लेकर कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह को नोटिस जारी 26 जून तक अपना पक्ष रखने को कहा है। उल्लेखनीय है कि मार्च में हुए प्रांतीय चुनाव में विपिन वानखेडे के प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने पर विवाद खड़ा हो गया था। छात्र नेता विवेक तंवर और शिवमनी ने विपिन की चयन प्रक्रिया पर आपत्ति जाहिर की थी और इस संबंध में राहुल गांधी, दिग्विजय समेत एनएसयूआई और कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों को जानकारी भी दी थी। परंतु तमात आपत्तियों को दरकिनार करके वानखेडे को एनएसयूआई का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया था। बाद में विवेक तंवर और शिवमनी ने विपिन की नियुक्ति को लेकर सत्र न्यायालय में याचिका दायर कर दी। याचिका में आरोप लगाया गया था कि विपिन ने जिस आयडियलिक कॉलेज का खुद को छात्र बताया है वह उस कालेज का छात्र है ही नहीं। याचिका में यह भी आरोप लगाया गया है कि विपिन ने 66 अन्य छात्रों को इसी कालेज से संबद्ध बताते हुए फर्जी कार्यकारिणी बनाई और उसी का नेतृत्व करते हुए चुनाव में खड़ा हुआ। याचिका में आरोप लगाया गया है कि विपिन किसी अन्य कालेज का छात्र है और उसने चुनाव जीतने के लिए बंद पड़े 11 कालेजों के फर्जी छात्रों और बीएड के छात्रों को बीकॉम का छात्र बताकर मतदान करवाया।

No comments:

Post a Comment