Saturday 25 February 2012

मायावती सरकार के सबसे 'ताकतवर' मंत्री मुश्किल में

लखनऊ. चुनावी माहौल के बीच मायावती की बसपा पार्टी को चुनाव आयोग ने दिया एक बड़ा झटका। उत्तरप्रदेश के लोकायुक्त ने बुधवार को मायावती के करीबी और मायावती सरकार के सबसे प्रभावशाली मंत्री माने जाने वाले नसीमुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की सिफारिश की है।
नसीमुद्दीन के खिलाफ यह आदेश आय से अधिक संपत्ति के मामले में दिया गया है। इसके साथ ही लोकायुक्त ने इस मामले की जांच सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय से कराने की सिफारिश भी की। आपको बता दें कि नसीमुद्दीन उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती के काफी करीबी माने जाते हैं। हाल ही में खबरों की सुर्खियों में आए शराब व्यवसायी पोंटी चड्ढा से भी नसीमुद्दीन के काफी घनिष्ठ संबंध हैं। पोंटी चड्ढा के खिलाफ फिलहाल जांच चल रही है।

No comments:

Post a Comment