
उन्होंने इस बर्थडे पर खुद को जगुआर कार भेंट की है। साथ ही उन्होंने बर्थडे सलिब्रेशन के लिए हफ्ते भर लंबा प्रोग्राम बनाया है। सूत्रों के अनुसार शाहिद पार्टी के लिए गुरुवार को ही गोवा पहुंच गए। इस पार्टी में उनके नजदीकी दोस्तों के अलावा खास दोस्त नर्गिस फखरी और तब्बू भी मौजूद रहेंगी।
शाहिद के साथ तब्बू की पुरानी दोस्ती है लेकिन नर्गिस के साथ दोस्ताना नया है। हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन में दोनों ने साथ में परफॉर्म किया।
No comments:
Post a Comment